लोकसभा चुनाव 2019: स्वरा भास्कर सीपीआई कैंडिडेट कन्हैया कुमार की रैली में हुईं शामिल, बोलीं- 'जिया हो बिहार के लाला'

By मेघना वर्मा | Published: April 11, 2019 12:20 PM2019-04-11T12:20:34+5:302019-04-11T13:22:29+5:30

स्वरा भास्कर अपने तीखे बोल के लिए जानी जाती हैं। मुद्दा कैसा भी हो स्वरा हमेशा अपनी बाद बेहद खुल्लम-खुल्ला तरीके से रखती हैं।

Swara Bhasker uses iconic Gangs of Wasseypur reference for Kanhaiya Kumar in Begusarai | लोकसभा चुनाव 2019: स्वरा भास्कर सीपीआई कैंडिडेट कन्हैया कुमार की रैली में हुईं शामिल, बोलीं- 'जिया हो बिहार के लाला'

लोकसभा चुनाव 2019: स्वरा भास्कर सीपीआई कैंडिडेट कन्हैया कुमार की रैली में हुईं शामिल, बोलीं- 'जिया हो बिहार के लाला'

लोकसभा चुनाव शंखनाद हो चुका है। चुनवा का पहला चरण शुरू भी हो चुका है। ऐसे में इस चुनाव से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है। हाल ही में सीपीआई कैंडिडेट कन्हैया कुमार की रैली में वीरे दी वेंडिग एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शामिल होकर अपने चुनावी रूझान को लोगों के सामने रख दिया है। सिर्फ यही नहीं सोशल मीडिया पर स्वरा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो कन्हैया की तारीफ करती दिख रही हैं। 

स्वरा ने भी अपने ट्वीटर हैंडिल से रैली की एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में स्वरा ने कहा, 'बेगुसराय कह रहा है रोटी, शिक्षा, अस्पताल, रोजगार, कन्हैया कुमार कन्हैया कुमार कन्हैया कुमार।' इसके बाद स्वरा कन्हैया को सम्बोधित करते हुए अपने ही फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर के गाने जियो हो बिहार के लाला कह कर बुलाती हैं। 

स्वरा इस रैली के बीच कहा कि वो इस रैली में अभिनेत्री के रूप में नहीं बल्कि बिहार की नतनी के रूप में आई हैं। इस रैली में स्वरा ने साड़ी पहन कर शिरकत की थी। वहीं स्वरा पहले भी चुनाव को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। हाल ही में अनुपम खेर के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने सुर्खियां बटोंरी थीं।



 

स्वरा भास्कर अपने तीखे बोल के लिए जानी जाती हैं। मुद्दा कैसा भी हो स्वरा हमेशा अपनी बाद बेहद खुल्लम-खुल्ला तरीके से रखती हैं। तभी तो हाल ही में अनुपम खेर के मोदी सरकार को लेकर किए गए ट्वीट का जवाब स्वरा ने खरा-खरा दिया है। लोकसभा चुनाव को लेकर बॉलीवुड में भी इन दिनों घमासान देखने को मिल रही है।



 

अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा था-  मेरे समुदाय के कई लोगों ने संवैधानिक रूप से चुनी गयी सरकार को आने वाले चुनाव में वोट ना देने की अपील की है। अनुपम खेर आगे लिखते हैं- ये लोग दूसरे शब्दों में विपक्ष के सपोर्ट में कैंपेन कर रहे हैं। इसी बात को लेकर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अनुपम को आड़े हाथों लिया था। इस लिस्ट में स्वरा भारस्कर भी शामिल हो गई हैं। 

स्वरा ने अनुपम खेर के इस ट्वीट का जवाब लिखते हुए कहा कि जी हां, सर इसे डेमोक्रेसी कहते हैं  स्वरा के ट्वीट का जवाब देते हुए अनुपम खेर ने लिखा- सहमत हूं, अगर दूसरों के ऐसा करने पर इसे असहिष्णुता ना कहा जाए। स्वरा भास्कर के अलावा आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान ने भी ट्वीट कर अपनी असहमति जताई थी।

Web Title: Swara Bhasker uses iconic Gangs of Wasseypur reference for Kanhaiya Kumar in Begusarai



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar. Know more about Begusarai Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar/begusarai/