प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फूटा स्वरा भास्कर का गुस्सा, तंज कसते हुए कहा- मंदिर बन रहा है, बेड मांगकर शर्मिंदा न करें

By दीप्ती कुमारी | Published: April 19, 2021 06:04 PM2021-04-19T18:04:18+5:302021-04-19T18:04:18+5:30

देश में बढ़ते कोरोना मामले औऱ अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए स्वरा भास्कर ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि मंदिर बन रहा है, अस्पताल मांगकर शर्मिंदा न करें ।

swara bhaskar instagram story pm modi said temple making but not ask hospitals bed covid | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फूटा स्वरा भास्कर का गुस्सा, तंज कसते हुए कहा- मंदिर बन रहा है, बेड मांगकर शर्मिंदा न करें

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsस्वरा भास्कर ने पीएम मोदी पर कसा तंज कहा, मंदिर बन रहा है, अस्पताल मांगकर शर्मिंदा न करें स्वरा भास्कर की मां ईरा भास्कर हुई कोरोना पॉजिटिव , पूरा परिवार हुआ क्वारंटाइनस्वरा ने कहा सभी घर पर रहें और सुरक्षित रहें

मुंबई : कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक साबित हो रही है । देश में प्रतिदिन तकरीबन 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे है । ऐसे में देश के तमाम हिस्से से आ रही खबरों के अनुसार देश के अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है । इस पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा कटाक्ष किया है ।

स्वरा ने मंदिर पर कसा तंज

स्वरा ने  अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रधानमंत्री मोदी की हाथ जोड़े तस्वीर लगाई और  तंज करते हुए लिखा, 'मंदिर बन रहा है, अब बेड मांगकर शर्मिंदा न करें । धन्यवाद . ' हाल ही में स्वरा भास्कर की मां ईरा भास्कर भी कोरना पॉजिटिव हो गई है । उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी कि मां और मेरी कुक कोरोना पॉजिटिव हो गई है इसलिए मैं और मेरा पूरा परिवार होम क्वारंटाइन में है । 


  वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर की आने वाली फिल्म 'जहां चार की शूटिंग पर भी रोक लग गया है । यह रोक अनिश्चित समय के लिए लगाई गई है क्योंकि फिल्म में स्वरा भास्कर के को-एक्टर मिहिर विज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । उसके बाद निर्मात विनोद बच्चन ने सावधानी रखते हुए सभी क्रू को आइसोलेट किया औऱ सभी का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया । इस बात की जानकारी स्वरा ने सोशल मीडियो के माध्यम से दी ।  इस फिल्म की शूटिंग गोवा में चल रही थी ।
 

Web Title: swara bhaskar instagram story pm modi said temple making but not ask hospitals bed covid

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे