'महबूब मेरे' गाने में भद्दी लाइन्स होने के कारण सुष्मिता सेन ने डांस करने से कर दिया था मना, फिर अनु मलिक को बदलनी पड़ी थी लिरिक्स

By अमित कुमार | Published: July 22, 2020 12:09 PM2020-07-22T12:09:59+5:302020-07-22T12:09:59+5:30

सुष्मिता सेन की नई वेब सीरीज आर्या में सस्पेंस के साथ थ्रिलर और पारिवारिक ड्रामा का जो मसाला निर्देशन ने परोसा है, वो बेहतरीन है। फैंस लगातार सुष्मिता सेन की तारीफ कर रहे हैं।

Sushmita Sen refused to sing suggestive lyrics in Mehboob Mere song | 'महबूब मेरे' गाने में भद्दी लाइन्स होने के कारण सुष्मिता सेन ने डांस करने से कर दिया था मना, फिर अनु मलिक को बदलनी पड़ी थी लिरिक्स

डांस के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsफिल्म 'फिजा' का 'महबूब मेरे' गाना तो आज भी फैंस के जहन में तरोताजा है। फिल्म भले ही बाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हो, लेकिन सुष्मिता के इस गाने को फैंस से बेशुमार प्यार मिला। इन दिनों वेब सीरीज आर्या के लिए सुष्मिता सेन की जमकर तारीफ हो रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी एक्टिंग के साथ-साथ डांस के लिए भी पॉपुलर हैं। सुष्मिता सेन ने कई हिंदी फिल्मों में आइटम नंबर पर डांस किया है। फिल्म 'फिजा' का 'महबूब मेरे' गाना तो आज भी फैंस के जहन में तरोताजा है। इस गाने में सुष्मिता सेन ने अपने डांसिंग स्टेप से सभी का दिल जीत लिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं सुष्मिता सेन इस गाने पर डांस नहीं करना चाहती थीं। 

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान कोरियॉग्रफर गणेश हेगड़े ने बताया कि सुष्मिता सेन को गाने की कुछ लाइनों से सख्त आपत्ति थी। इस कारण उन्होंने इस गाने पर डांस करने से साफ-साफ मना कर दिया था। गणेश हेगड़े के मुताबिक 'आ गरमी ले मेरे सीने से', सुष्मिता ने इस पर लिप सिंक करने और डांस करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद हमें उसे हटा पड़ा था। 

अनु मलिक को बदलनी पड़ी थी गाने की लाइन

गणेश हेगड़े ने सुष्मिता की आपत्ति को लेकर अनु मलिक से बात की। इसके बाद अनु मलिक को वो लाइन हटानी पड़ी थीं। अनु मलिक ने इन लाइनों को बदलकर 'आ नरमी ले मेरी आंखों से' कर दिया था। फिल्म भले ही बाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हो, लेकिन सुष्मिता के इस गाने को फैंस से बेशुमार प्यार मिला। 

आर्या से सुष्मिता की दमदार वापसी

इन दिनों वेब सीरीज आर्या के लिए सुष्मिता सेन की जमकर तारीफ हो रही है। वेब सीरीज में सुष्मिता सेन आर्या सरीन का रोल प्ले कर रही हैं, जिसका एक खुशहाल परिवार होता है, पति ( चंद्रचूर सिंह ) दवाइयों का कारोबार करते हैं, दोनों के तीन बच्चे होते हैं। अचानक कहानी में ट्विस्ट आ जाता है. आर्या के पति की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है, ऐसे में बच्चों आदि की हर तरह की जिम्मेदारी आर्या पर आ जाती है।
 

Web Title: Sushmita Sen refused to sing suggestive lyrics in Mehboob Mere song

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे