Sushmita Sen Birthday: सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय के बीच हुई थी कांटे की टक्कर, इस एक सवाल के जवाब से सुष्मिता बनी थीं मिस इंडिया

By ज्ञानेश चौहान | Published: November 19, 2019 07:24 AM2019-11-19T07:24:27+5:302019-11-19T07:24:27+5:30

मिस इंडिया बनने के बाद 21 मई 1994 को बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। बंगाली परिवार में जन्म लेने वाली सुष्मिता सेन ने अपनी खूबसूरती और इंटेलीजेंस के दम पर यह खिताब अपने नाम किया था।

Sushmita Sen Birthday: Know how Sushmita Sen won the Miss India title by defeating Aishwarya Rai | Sushmita Sen Birthday: सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय के बीच हुई थी कांटे की टक्कर, इस एक सवाल के जवाब से सुष्मिता बनी थीं मिस इंडिया

Sushmita Sen Birthday: सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय के बीच हुई थी कांटे की टक्कर, इस एक सवाल के जवाब से सुष्मिता बनी थीं मिस इंडिया

Highlights1994 में सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय ने 'मिस इंडिया' कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था।

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 19 नबंवर 1975 को हुआ था। इस खबसूरत एक्ट्रेस ने 1994 का "मिस इंडिया" खिताब अपने नाम किया था। लेकिन इस कॉम्पिटिशन में सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय के बीच कांटे की टक्कर हुई थी।

दरअसल, 1994 में सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय दोनों ने ही मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था। यह प्रतियोगिता गोवा में हुई थी। दोनों ही इस कॉम्पिटिशन की मजबूत दावेदार थीं। मिस इंडिया का आखिरी राउंड काफी कठिन रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां तक पहुंचते-पहुंचते सुष्मिता और ऐश्वर्या के बीच टाई हो गया था।

टाई इसलिए हुआ था क्योंकि जज ने ऐश्वर्या और सुष्मिता दोनों को ही 9.33 नंबर दिए थे। इसके बाद मिस इंडिया का खिताब जीतने के लिए जजेस ने दोनों से एक-एक सवाल पूछा। ऐश्वर्या से सवाल पूछा... 'आप अपने पति में कैसी क्वालिटी देखना चाहेंगी। रिज फॉरेस्टर की तरह बोल्ड एंड ब्यूटिफुल या मैसन कैपवेल के जैसा।' बता दें कि रिज फॉरेस्टर और मैसन कैपवेल दोनों ही हॉलीवुड सिरीज के कैरेक्टर के नाम हैं।
 
ऐश्वर्या ने इस सवाल का जवाब देते हुआ कहा, 'मैसन। हम दोनों में बहुत सी चीजें एक जैसी हैं। मैसन बहुत केयरिंग हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है । जो मेरे कैरेक्टर से मेल खाता है।'

इसके बाद बारी आई सुष्मिता से सवाल पूछने की। जज ने पूछा 'आपको अपने देश के टेक्सटाइल हेरिटेज के बारे में क्या जानकारी है? ये कबसे शुरू हुआ? और आप क्या पहनना पसंद करेंगी?'
 
सुष्मिता ने बड़े ही शानदार तरीके से इस सवाल का जवाब दिया, उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ये महात्मा गांधी के समय शुरू हुआ था। इसे बहुत लंबा समय बीत चुका है। मुझे इंडियन और एथनिक वियर पहनना बहुत पसंद है। मैं अपनी वॉर्डरोब में इंडियन वियर रखना चाहूंगी।' इस सवाल का जवाब जजेस का काफी पसंद आया और 1994 का मिस इंडिया खिताब सुष्मिता सेन ने जीत लिया। 

मिस इंडिया बनने के बाद 21 मई 1994 को बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। बंगाली परिवार में जन्म लेने वाली सुष्मिता सेन ने अपनी खूबसूरती और इंटेलीजेंस के दम पर यह खिताब अपने नाम किया था। इसके साथ ही वह मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी।

Web Title: Sushmita Sen Birthday: Know how Sushmita Sen won the Miss India title by defeating Aishwarya Rai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे