मुंबई हाईकोर्ट पहुंचा सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस, SIT जांच की दायर की गई याचिका

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 30, 2020 12:31 PM2020-07-30T12:31:26+5:302020-07-30T12:31:26+5:30

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या कोर्ट की निगरानी में गठित SIT से कराने की पत्र याचिका मुंबई हाईकोर्ट तक पहुंची

sushant singh rajput death petition of sit probe in case reached mumbai high court | मुंबई हाईकोर्ट पहुंचा सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस, SIT जांच की दायर की गई याचिका

सुशांत सुसाइड केस पहुंचा मुंबई हाईकोर्ट (फाइल फोटो)

Highlightsएक्टर सुशांत सिंह राजपूत के नुधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया हैसुशांत सुसाइड मिस्ट्री में हर रोज अब एक नया मोड़ आता नजर आ रहा है

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने घर पर सुसाइड कर ली थी। एक्टर के निधन से फैंस अभी तक उभर नहीं पा रहे हैं। लगातार सुशांत की सुसाइड की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।कई सेलेब्स, नेता और सुशांत के फैंस इस केस को सीबीआई को सौंपे जाने की मांग कर रहे है। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या कोर्ट की निगरानी में गठित SIT से कराने की पत्र याचिका मुंबई हाईकोर्ट तक पहुंची।

 यह याचिका एक एनजीओ लेट्स टॉक की प्रमुख कंचन राय की तरफ से दायर की गई है। याचिका में आरुषि तलवार जैसी कई आपराधिक घटनाओं के हवाले से सुशांत की कथित आत्महत्या और रिया चक्रवर्ती की भूमिका को सवालों के घेरे में रखते हुए कई अनसुलझी चीजों पर स्थिति साफ होने की बात कही गई है। इस कदम से अब सुशांत मामले में एक नया मोड़ आता नजर आ रहा है।

सुशांत के पिता की ओर से सीनियर एडवोकेट विकास सिंह भी कैविएट ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है। वकील के मुताबिक वह याचिका में उठाए गए हर सवाल का जवाब कोर्ट में देंगे ताकि सुशांत के लिए इंसाफ की कानूनी लड़ाई में असली अभियुक्त और सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले तक कानून का हाथ पहुंच सकें। हाल ही में सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

रिया पर सुशांत के पिता ने लगाए गंभीर आरोप

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एफाईआर में कहा है कि  2019 से पहले सुशांत को किसी भी तरह की परेशानी नहीं थी तो रिया के आने के बाद ऐसा क्या हुआ था, सुशांत सिंह को दिमागी रूप से क्या परेशानी हो गई इसकी जांच की जाए?

जिन भी डॉक्टरों ने रिया चक्रवर्ती के कहने से मेरे बेटे सुशांत सिंह का इलाज किया है, मुझे लगता है कि ये डाक्टर भी रिया के साथ इस सारे षड्यंत्र में शामिल थे। इस बात की जांच होनी चाहिए कि उन्होंने क्या-क्या इलाज किया था? कौन सी दवाईं सुशांत को दी गईं इसके बारे में पता किया जाए

जब सुशांत सिंह राजपूत का दिमागी इलाज चल रहा था तो इस बारे में उनके परिवार से कोई लिखित या मौखिक अनुमति क्यों नहीं ली गई। क्योंकि जब कोई मानसिक रूप से बीमार होता है तो उसके सारे अधिकार उसके परिवार के ही पास होते हैं इसकी जांच करवाई जाए?

पिता ने आरोप लगाया है कि जहह रिया को पता चला कि सुशांत सिंह राजपूत की मानसिक हालत नाजुक चल रही है तो इस स्थिति में उसका ठीक तरीके से इलाज न करवाना और उसके इलाज के सारे कागजात अपने साथ ले जाना। साथ ही मेरे बेटे को उस नाजुक हालत मे अकेला छोड़ देना और उससे हर तरह के संपर्क खत्म कर लेने की वजह मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली। 

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा कि मेरा बेटा फिल्म लाइन छोड़कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था, उसका दोस्त महेश उसके साथ कुर्ग जाने के लिए तैयार था तब रिया ने इस बात का विरोध किया था कि तुम कही पर नहीं जाओगे और अगर मेरी बातें नहीं मानोगे तो मैं मीडिया में तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी और सबको बता दूंगी कि तुम पागल हो।

Web Title: sushant singh rajput death petition of sit probe in case reached mumbai high court

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे