पूजा के नाम पर रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से निकाले थे 2.93 लाख, 'काले जादू' पर गहराया परिवार का शक

By अमित कुमार | Published: August 2, 2020 05:52 PM2020-08-02T17:52:18+5:302020-08-02T17:52:18+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच में बिहार पुलिस भी जुट गई है। दरअसल, सुशांत के पिता हाल ही में पटना में रिया चक्रवती, उनके परिवार के सदस्यों और छह अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

Sushant Singh family 2 point 93 lakh was withdrawn from his account in the name of pooja | पूजा के नाम पर रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से निकाले थे 2.93 लाख, 'काले जादू' पर गहराया परिवार का शक

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlights परिवार को लग रहा है कि सुशांत पर काला जादू किया गया था।सुशांत के अकाउंट से 2 महीने में 2 लाख से ज्यादा रुपये पूजा के नाम पर निकाले गए हैं। बिहार पुलिस का कहना है कि मुंबई पुलिस उनका सहयोग जांच में कर रही है।


सुशांत सिंह राजपूत को लेकर रोज नए-नए तरह के खुलासे हो रहे हैं। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। अब सुशांत से जुड़ी एक नई बात सामने आ रही है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार को सुशांत के अकाउंट 2.93 लाख रुपये का डिडक्शन पूजा के नाम पर मिला है। हालांकि परिवार का कहना है कि कोई पूजा नहीं हुई। परिवार को लग रहा है कि सुशांत पर काला जादू किया गया था।

टाइम्स नाऊ की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत के अकाउंट से 2 महीने में 2 लाख से ज्यादा रुपये पूजा के नाम पर निकाले गए हैं। इस खबर के सामने आने के बाद सुशांत के परिवार वालों का शक रिया के प्रति और गहरा हो गया है। सुशांत के परिवार के लोग पहले से ही रिया पर जादू टोने का आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में इस बात के सामने आने के बाद से उनका शक और गहरा हो गया है। 

रिया को भेजी गई नोटिस 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार पुलिस की टीम के एक सदस्य ने शनिवार को बताया कि सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत रिया को नोटिस भेजी गई है और जांच में पुलिस का सहयोग करने को कहा गया है। साथ ही, बिहार पुलिस का कहना है कि मुंबई पुलिस उनका सहयोग जांच में कर रही है। बता दें, जांच के सिलसिले बिहार पुलिस की यह टीम शनिवार को बांद्रा थाने भी पहुंची थी। यह पूछने पर कि क्या चक्रवर्ती से पूछताछ की जाएगी, बिहार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'अभी इसकी जरुरत नहीं है। लेकिन हम उनपर नजर रख रहे हैं।'

जांच के सिलसिले में छह लोग के बयान दर्ज 

गौरतलब है कि सुशांत का शव 14 जून को बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट से मिला था। इस बीच मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां आयी बिहार पुलिस की टीम ने जांच के सिलसिले में छह लोग के बयान दर्ज किए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक बिहार की पुलिस की टीम ने दिवंगत अभिनेता के दोस्तों, सहयोगियों और रिश्तेदारों से मुलाकात की है। उन्होंने वर्सोवा में रहने वाली राजपूत की बहन, पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, एक रसोइए, उनके दोस्तों और सहकर्मियों सहित छह लोगों के बयान दर्ज किए हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह टीम राजपूत के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है।

Web Title: Sushant Singh family 2 point 93 lakh was withdrawn from his account in the name of pooja

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे