सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, लगी सारी अदालती कार्रवाई पर रोक

By पल्लवी कुमारी | Published: April 23, 2018 02:02 PM2018-04-23T14:02:52+5:302018-04-23T14:02:52+5:30

सलमान खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके मांग की थी कि उनके खिलाफ राजस्थान के चूरू शहर में दर्ज FIR को रद्द कर दी जाए।

Supreme Court stays proceedings in 6 cases against Salman Khan filed in different courts | सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, लगी सारी अदालती कार्रवाई पर रोक

सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, लगी सारी अदालती कार्रवाई पर रोक

नई दिल्ली, 23 अप्रैल:  सलमान खान ने वाल्‍मीकि समाज द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कराई गई FIR रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसपर सोमवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट में इसकी अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सलमान को राहत देते हुए उनके खिलाफ दर्ज हुए सभी 6 मामलों पर रोक लगा दी है। कोर्ट सुनवाई के बाद फैसला लेगी कि उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए या नहीं।

सलमान खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके मांग की थी कि उनके खिलाफ राजस्थान के चूरू शहर में दर्ज FIR को रद्द कर दी जाए। याचिका में यह कहा गया था कि सभी राज्यों की पुलिस को ये निर्देश दिए जाए कि उनके खिलाफ इस मामले से संबंधित कोई भी शिकायत, FIR दर्ज न करे। इतना ही नहीं महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में जो FIR या याचिका दायर हुई है उसपर रोक लगा दी जाए। 


सुप्रीम कोर्ट ने सलमान के खिलाफ वाल्मीकि समाज की ओर से कराई गई छह FIR पर याचिका पर सुनवाई की है। कोर्ट यह सुनिश्त करेगा कि अभिनेता ने वाल्मीकि समाज के खिलाफ क्या बोला था और उनकी  FIR रद्द होनी चाहिए या नहीं इसकी सुनवाई 23 जुलाई को होगी। 

यह भी पढ़ें- डांस फ्लोर पर 'सांत संमदर' गाने पर जमकर थिरकीं सैफ की बेटी सारा अली खान, वीडियो वायरल

वाल्‍मीकि समाज ने सलमान खान की एक बयान पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ छह अलग राज्यों में FIR दर्ज करवाई थी। दरअसल सलमान ने अपनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के प्रमोशन के दौरान अपने डांस स्टाइल को कथित तौर पर जातिसूचक बताया था। 

Web Title: Supreme Court stays proceedings in 6 cases against Salman Khan filed in different courts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे