जिस इमारत में सफाईकर्मी का काम करते थे सुनील शेट्टी के पिता, उसी के बन गए मालिक, अभिनेता ने सुनाया किस्सा

By अनिल शर्मा | Published: November 23, 2021 08:45 AM2021-11-23T08:45:20+5:302021-11-23T08:56:57+5:30

सुनील शेट्टी ने बताया कि कैसे उनके पिता को उनके काम पर कभी शर्म नहीं आई और उन्होंने अभिनेता को भी यही सबक दिया। दिलचस्प बात यह है कि जिन इमारतों में उन्होंने एक क्लीनर के रूप में काम किया, उन्होंने वहां प्रबंधक बनने के लिए अपने तरीके से काम किया

suniel shetty father became the owner of the building where he used to work as a sweeper | जिस इमारत में सफाईकर्मी का काम करते थे सुनील शेट्टी के पिता, उसी के बन गए मालिक, अभिनेता ने सुनाया किस्सा

जिस इमारत में सफाईकर्मी का काम करते थे सुनील शेट्टी के पिता, उसी के बन गए मालिक, अभिनेता ने सुनाया किस्सा

Highlightsसुनील शेट्टी ने बताया कि वह अपने पिता को ही अपना हीरो मानते हैंसुनील शेट्टी ने कहा कि उनके पिता को उनके काम पर कभी शर्म नहीं आई

मुंबईः सुनील शेट्टी के पिता वीरप्पा शेट्टी महज 9 साल के थे, तभी वह मुंबई आ गए थे। यहां आने के बाद उन्होंने वो सब देखा जो उनसे निराश होने के बजाय और मजबूत होते गए। यहां उन्होंने एक इमारत में बतौर सफाईकर्मी काम करने लगे लेकिन अपनी मेहतन की बदौलत ना सिर्फ वह वहां मैनेजर बन गए बल्कि उस इमारत को भी खरीद लिया जहां कभी झाड़ू-पोछा का काम करते थे।

ये बातें सुनील शेट्टी ने डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 2 में कही जहां वे बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए थे। सुनील शेट्टी ने बताया कि उनके पिता का जीवन कभी आसान नहीं था और वास्तव में उन्होंने एक सफाईकर्मी के रूप में काम किया।

बकौल सुनी,  "जब भी कोई मुझसे पूछता है, मेरा हीरो कौन है? मैं हमेशा कहता हूं कि यह मेरे पिता हैं। मुझे अपने पिता पर वास्तव में गर्व है कि वह किस तरह के आदमी थे और उन्होंने जिस अविश्वसनीय जीवन का नेतृत्व किया। वह जब वह महज 9 साल के थे तब मुंबई आ गए और उन्होंने सफाईकर्मी का काम किया।"

उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता को उनके काम पर कभी शर्म नहीं आई और उन्होंने अभिनेता को भी यही सबक दिया। दिलचस्प बात यह है कि जिन इमारतों में उन्होंने एक क्लीनर के रूप में काम किया, उन्होंने वहां प्रबंधक बनने के लिए अपने तरीके से काम किया और अंततः उन इमारतों को खरीद लिया और मालिक बन गए। वह उस तरह के इंसान थे जिन्होंने मुझे हमेशा सिखाया कि तुम जो करते हो उस पर गर्व करो और पूरे दिल से करो।

करिश्मा भी बातचीत में शामिल हो गईं और उन्होंने कहा, "जब हम साथ काम कर रहे थे तो मुझे सुनील के पिता से मिलने का सम्मान मिला है। वह हमारी शूटिंग पर आते थे और गर्व से अपने बेटे को काम करते देखते थे। वह वास्तव में सबसे प्यारे इंसान थे।"

 

Web Title: suniel shetty father became the owner of the building where he used to work as a sweeper

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे