सुशांत सिंह राजपूत केस की CBI जांच पर सुब्रमण्यम स्वामी का रिएक्शन आया सामने, कहा- क्या अब मैं जा सकता हूं?

By अमित कुमार | Published: August 6, 2020 08:12 AM2020-08-06T08:12:19+5:302020-08-06T08:12:19+5:30

बिहार सरकार की सिफारिश पर सीबीआई, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित खुदकुशी के मामले में जांच का जिम्मा संभालेगी। केस सीबीआई के पास जाने से भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने खुशी जताई है।

Subramanian Swamy Reaction After Sushant Singh Rajput Case Transferred to Cbi | सुशांत सिंह राजपूत केस की CBI जांच पर सुब्रमण्यम स्वामी का रिएक्शन आया सामने, कहा- क्या अब मैं जा सकता हूं?

सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाया था CBI जांच की मांग। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई से जांच कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को बुधवार को मंजूरी दे दी गई है । भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए सीबीआई जांच पर खुशी जताई। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना नीत गठबंधन को सीबीआई जांच का कदम पसंद नहीं आया और राकांपा नेता नवाब मलिक ने बिहार की याचिका पर न्याय अधिकार क्षेत्र का मुद्दा उठाया।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अपनी बात सबके सामने रखते हुए नजर आए। बुधवार को सुशांत केस को सीबीआई जांच की मंजूरी मिलने के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी बात रखी है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए सीबीआई जांच पर खुशी जताई। 

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'केंद्र ने बताया है कि सुशांत की खुदकुशी का मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है...क्या मैंने अपना वादा निभाया और अब मैं जा सकता हूं?' इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, 'अपने नवीनतम पत्र में मैंने पीएम से प्रवर्तन निदेशालय को निर्देश देने का अनुरोध किया है और एनआईए को सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत के लिए परिस्थितियों की जांच करने के लिए कहा है। इसके बाद हम सीबीआई और इन दो राष्ट्रीय एजेंसियों से मिलकर बना SIT का गठन कर सकते हैं।'

सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाया था CBI जांच की मांग

उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मेरा मानना ​​है कि ईडी को जांच का आदेश दिया गया है।' मालूम हो, हाल ही में उन्होंने आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की पहल करने को कहा था। सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर कहा था, 'मुझे क्यों लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या कर दी गई?' बता दें, 34 वर्षीय सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनकी आत्महत्या ने फिल्म उद्योग में पक्षपात पर एक बहस छेड़ दी थी।

सुशांत की मौत मामले की सीबीआई से जांच का रास्ता साफ

केंद्र ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई से जांच कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को बुधवार को मंजूरी दे दी । वहीं उच्चतम न्यायालय ने सुशांत को प्रतिभाशाली कलाकार बताते हुये कहा कि उनकी मृत्यु के कारणों की सच्चाई सामने आनी ही चाहिए। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना नीत गठबंधन को सीबीआई जांच का कदम पसंद नहीं आया और राकांपा नेता नवाब मलिक ने बिहार की याचिका पर न्याय अधिकार क्षेत्र का मुद्दा उठाया। 

Web Title: Subramanian Swamy Reaction After Sushant Singh Rajput Case Transferred to Cbi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे