Street Dancer 3D Movie Review: ऊंची दुकान की फीके पकवान जैसी है वरुण-श्रद्धा की 'स्ट्रीट डांसर 3डी', कमजोर कहानी के साथ बेहतरीन डांस

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 24, 2020 09:17 AM2020-01-24T09:17:28+5:302020-01-24T09:22:39+5:30

Street Dancer 3D Movie Review: वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर (Street Dancer 3D) में अगर आप सोच रहे हैं कि कुछ नया देखने को मिलेगा तो हम आपको बताते हैं कि ये फिल्म कैसी है-

street dancer 3d movie review varun dhawan shraddha kapoor prabhu deva remo dsouza | Street Dancer 3D Movie Review: ऊंची दुकान की फीके पकवान जैसी है वरुण-श्रद्धा की 'स्ट्रीट डांसर 3डी', कमजोर कहानी के साथ बेहतरीन डांस

Street Dancer 3D Movie Review: ऊंची दुकान की फीके पकवान जैसी है वरुण-श्रद्धा की 'स्ट्रीट डांसर 3डी', कमजोर कहानी के साथ बेहतरीन डांस

Highlightsवरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर (Street Dancer 3D) आज पर्दे पर रिलीज हो गई हैस्ट्रीट डांसर पूरी तरह न्यू मिलेनियल्स की फिल्म है।


कलाकार: श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, वरुण धवन, धर्मेंश येलंडे, पुनीत पाठक, सलमान युसुफ खान और राघव जुयाल आदि।
निर्देशक: रेमो डिसूजा
निर्माता: भूषण कुमार, लेजली डिसूजा
रेटिंग: 2.3/5

वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर (Street Dancer 3D) आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। स्ट्रीट डांसर पूरी तरह न्यू मिलेनियल्स की फिल्म है। गाना, बजाना, पैकेजिंग और हर तरह का धूम धड़ाका है।  कहानी सिर्फ वरुण और श्रद्धा कपूर के बीच ही घूमती है, बाकी के किरदार की अहमियत थोड़ी फीकी पड़ती दिखी है। हालांकि डांस का तड़का आपको कई जगह देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं ये फिल्म कैसी है-

कैसी है कहानी

एनआरआई सहज (वरुण धवन) भारत से बहुत सारा पैसा लेकर लौटता है और डांस प्रैक्टिस के लिए एक जगह खरीदता है। लेकिन सहज का भाई (पुनीत) डांस बैटल के फाइनल राउंड में चोटिल हो जाता है और कॉम्पटीशन में हार जाता है। उसका सपना होता है उश कॉम्पटीशन को जीतना, लेकिन उसकी टीम कमजोर होती है। दूसरी तरफ सहज की गर्लफ्रेंड मिया (नोरा फतेही) होती है, जो ब्रिटेश डांस टीम द रॉयल्स में रहती है। वहीं रिनायत  (श्रद्धा कपूर) अपनी डांस टीम के साथ सहज का मजाक उड़ाती रहती है। इनायत पाकिस्तान डांस ग्रुप से होती है जबकि सहज भारत के ग्रुप से होता है। ऐसे में एक रेस्टोरेंट के ओनर राम प्रसाद (प्रभुदेवा) के यहां दोनों ग्रुप क्रिकेट मैच देख रही होते हैं, तभी आपस में दोनों ग्रुप की लड़ाई हो जाती है। फिर शुरू होता है डांस को लेकर बैटल और बाकी की कहानी जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी-


निर्देशन

रेमो डिसूजा ने इस बार भारत पाकिस्तान वाला तड़का फिल्म में डालने की कोशिश की है। लेकिन फिल्म की वही घिसी पिटी कहानी फैंस को नजर आ रही है। लेकिन हां फैंस को डांस फिल्म में जरूर जबरदस्त देखने को मिलने वाला है। अगर फिल्म में कुछ अट्रेक्ट कर रहा है तो वह है डांस। 

कैसी है फिल्म

फिल्म की शुरुआत में तो आपका इंटरेस्ट काफी बना रहेगा लेकिन ये कब खत्म होगा ये आपको पता ही नहीं चलेगा। यानि फिल्म की कहानी अपने हिस्सों पर पकड़ बनाने में बहुत अच्छे से कामयाब नहीं हुई है। हांलाकि इंटरवल के बाद फिल्म कुछ कसी हुई नजर आ रही है। लेकिन इतना कहा जा सकता है कि ये सीक्वल नहीं है। आपको 'स्ट्रीट डांसर' फिल्म का नाम सुनकर लगेगा कि गली-मोहल्ले का डांसर्स कुछ नया कर दिखाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।

Read in English

Web Title: street dancer 3d movie review varun dhawan shraddha kapoor prabhu deva remo dsouza

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे