कोरोना संकट के बीच मास्क लगाए नजर आए बाहुबली और भल्लालदेव, एसएस राजामौली ने शेयर की वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Published: June 26, 2020 05:28 PM2020-06-26T17:28:54+5:302020-06-26T17:28:54+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) से सुरक्षित रहने के लिए फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) के निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने मेसेज एक वीडियो के जरिए दिया है।

SS Rajamouli shares Baahubali and Bhallaladeva video wearing masks amid coronavirus pandemic | कोरोना संकट के बीच मास्क लगाए नजर आए बाहुबली और भल्लालदेव, एसएस राजामौली ने शेयर की वीडियो

प्रभास और राणा ने पहना मास्क (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsएसएस राजामौली ने वीडियो के जरिए दिया सुरक्षित रहने का संदेशवीडियो में नजर आ रहे प्रभास और राणा दग्गुबाती

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के प्रकोप के बीच फिल्मों और टीवी सीरियलों की शूटिंग धीरे-धीरे शुरू हो गई है। हालांकि, निर्माता और निर्देशक कोविड-19 (COVID-19) को ध्यान में रखते हुए पूरी सावधानी बरत रहे हैं। यही नहीं, इस महामारी से सुरक्षित रहने के लिए लगातार नए दिशा-निर्देश जारी किए का रहे हैं। 

एसएस राजामौली ने शेयर किया शानदार वीडियो

इस बीच फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) के निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने बहुत ही दिलचस्प तरीके से लोगों को सुरक्षित रहने का मेसेज एक वीडियो के जरिए दिया है। राजामौली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक एक वीडियो शेयर की है। ये वीडियो उनकी फिल्म 'बाहुबली' के एक सीन पर आधारित है, जिसमें प्रभास (Prabhas) यानि बाहुबली और राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) यानि भल्लालदेव (Bhallaladeva) आपस में लड़ रहे हैं। 

दिया मास्क लगाने का मेसेज

सबसे खास बात ये है कि इस दौरान दोनों के मुंह पर मास्क दिखाई दे रहा है, जोकि लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने का सुझाव दे रहा है। इस वीडियो के अंत में दर्शकों के लिए एक मेसेज भी है। मेसेज में कहा गया है कि अब तो मास्क महिष्मति में भी अनिवार्य कर दिए हैं। ऐसे में आप अपना मास्क लगाना ना भूलें। इस वीडियो के साथ राजामौली ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि हर कोई सुरक्षित रहेगा और इस समय में सावधानी बरतेगा। अविनाश और यूनाइटेड सॉफ्ट वीएफएक्स स्टूडियो टीम ने बेहतरीन काम किया है।'

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामले

बता दें, देश में कोरोना वायरस के कारण स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जरी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,90,401 हो गई है। भारत में लगातार सातवें दिन 14,000 से अधिक मामले सामने आए और एक जून से 26 जून तक के बीच संक्रमण के 2,99,866 मामले बढ़े हैं। इसके अलावा अभी देश में 1,89,463 मरीजों का इलाज चल रहा है और 2,85,636 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: SS Rajamouli shares Baahubali and Bhallaladeva video wearing masks amid coronavirus pandemic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे