श्रीदेवी का हुआ पुनर्जन्म?, वायरल वीडियो देख आप भी होंगे हैरान लेकिन ये है सच्चाई

By पल्लवी कुमारी | Published: March 2, 2018 12:19 AM2018-03-02T00:19:58+5:302018-03-02T00:19:58+5:30

सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हुए इस वीडियो को कुछ समाचार चैनल भी दिखा चुके हैं।

sridevi death: sridevi rebirth viral video on social media or you tube here is the all truth | श्रीदेवी का हुआ पुनर्जन्म?, वायरल वीडियो देख आप भी होंगे हैरान लेकिन ये है सच्चाई

श्रीदेवी का हुआ पुनर्जन्म?, वायरल वीडियो देख आप भी होंगे हैरान लेकिन ये है सच्चाई

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकार श्रीदेवी के निधन से अभी पूरा देश उबरा भी नहीं था कि सोशल मीडिया और  यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि श्रीदेवी का पुनर्जन्म हुआ है। वीडियो में एक नवजात बच्ची दिख रही है, जिसको लोग श्रीदेवी का पुनर्जन्म बता रहे हैं। वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को कुछ समाचार चैनल भी दिखा चुके हैं। तो आइए हम आपको दिखाते हैं इस वायरल वीडियो की आखिर क्या सच्चाई है। 

वीडियो में दिखने वाली बच्ची को देखकर आप भी कुछ देर के लिए धोखा खा जाएंगे कि ये श्रीदेवी के जैसी ही दिख रही है। बच्ची का चेहरा श्रीदेवी के चेहरे से कुछ हद तक मिलता-जुलता है। वीडियो ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस बच्ची ने श्रीदेवी के निधन के कुछ ही घंटों बाद जन्म लिया है और ये श्रीदेवी का पुनर्जन्म है। लेकिन इस वीडियो को जब यूट्यूब पर खोजा गया तो एक अलग ही सच सामने आया। 

वीडियो को  यूट्यूब पर NOIX TV ने अपलोड किया है। जिसका पब्लिश टाइम 29 मई 2017 दिख रहा है। यानी कि श्रीदेवी की मौत से 8 महीने पहले की वीडियो है। इसके बाद इसी बच्ची के वीडियो को कई  यूट्यूब चैनल ने जून और जुलाई 2017 में भी अपलोड किए गए है। इसका मतलब इतना साफ है कि यह वीडियो हाल फिलहाल का नहीं है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर जितने भी अफवाह उड़ाए जा रहे हैं वह सब गलत है। किसी ने इस वीडियो के साथ छेड़खानी करते हुए इस वीडियो में  श्रीदेवी के  पुनर्जन्म की बात जोड़ दी। 

गौरतलब है कि श्रीदेवी का निधन बीते शनिवार 24 फरवरी को दुबई के एक पांच सितार होटल में बाथटब में डूबने से हुई थी। पहले तो ऐसी खबरें आई थी कि श्रीदेवी का निधन कार्डिएक अरेस्ट से हुआ लेकिन  फारेंसिक रिपोर्ट में यह बात साफ हुई कि मौत की डूबने की वजह से हुई थी। जांच पड़ताल के बाद दुबई पुलिस ने श्रीदेवी का शव मंगलवार को उनके परिजनों को सौंपा। उनका पार्थिव शरीर निधन के 72 घंटे बाद मंगलवार रात करीब 10.30 बजे दुबई से मुंबई पहुंचा था। बुधवार को विले पार्ले सेवा समाज श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ। 

श्रीदेवी ने तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया था। उन्हें 2013 में पद्मश्री से भी नवाजा गया था। श्रीदेवी सुपरहिट फिल्म जुदाई (1997) के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई थीं। उन्होंने करीब 15 साल बाद इंग्लिश विंग्लिश (2002) से दूसरी पारी शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने दक्षिण भारतीय स्टार विजय के साथ पुली (2015) की। श्रीदेवी एक बार शाहरुख खान की फिल्म जीरो में कैमियो रोल करते दिखेंगी, जो दिसंबर 2018 में रिलीज होगी। 

Web Title: sridevi death: sridevi rebirth viral video on social media or you tube here is the all truth

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे