सौरव गांगुली ने की अक्षय कुमार के मिशन मंगल ट्रेलर की तारीफ, अक्षय ने ऐसे दिया रिप्लाई

By मेघना वर्मा | Published: August 3, 2019 01:12 PM2019-08-03T13:12:01+5:302019-08-03T13:12:01+5:30

अक्षय कुमार के मिशन मंगल फिल्म के ट्रेलर और कविता को रितेश देशमुख ने भी पसंद किया था। जिसका रिप्लाई भी अक्षय कुमार ने ट्विटर पर दिया था। इसरो ने भी अक्षय की इस फिल्म के लिए उन्हें शुभकामना दी है।

sourav ganguly praises akshay kumar mission mangal bengali promo | सौरव गांगुली ने की अक्षय कुमार के मिशन मंगल ट्रेलर की तारीफ, अक्षय ने ऐसे दिया रिप्लाई

सौरव गांगुली ने की अक्षय कुमार के मिशन मंगल ट्रेलर की तारीफ, अक्षय ने ऐसे दिया रिप्लाई

Highlightsअक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल इस 15 अगस्त रिलीज होने वाली है।अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म बच्चन पांडे में भी दिखेंगे।

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल इस 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। मंगल ग्रह पर भारत के पहुंचने की इस कहानी में अक्षय के साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी के साथ कई कलाकार दिखाई देने वाले हैं। वहीं मिशन मंगल का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 

मेकर्स ने एक वीडियो रिलीज कर अक्षय कुमार की कविता ये सिंदूर को अलग-अलग भाषा में रिलीज किया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी अक्षय कुमार की कविता का बंगाली वर्जन देखा और उसकी जमकर तारीफ की है।

गुजराती, मराठी, पंजाबी और बंगाली में रिलीज हुई इस कविता की तारीफ सौरव गांगुली ने की है। अपने ट्वीटर पर सौरव गांगुली ने लिखा, 'टीम मिशन मंगल को सैल्यूट और खूब प्यार, इन मजबूत महिलाओं की जज्बे को सलाम जिन्होंने पूरे आसमान को दिखाया कि द स्काई इज नो लिमिट।'

इस ट्वीट का अक्षय कुमार ने जवाब देते हुए कहा, 'धन्यवाद दादा, साइंस की भाषा पूरी दुनिया की है। इसका कोई धर्म नहीं, कोई जाति नहीं, कोई सरहद नहीं। ये मेरा एक छोटा सा ट्रीब्यूट है साइंस की दुनिया से जुड़ी महिलाओं को। कुछ गलती  हो जाए तो मुझे माफ करिएगा।'

वहीं अक्षय कुमार के इस ट्रेलर और कविता को रितेश देशमुख ने भी पसंद किया था। जिसका रिप्लाई भी अक्षय कुमार ने दिया था। इसरो ने भी अक्षय की इस फिल्म की प्रशंसा की है। 

ट्वीट कर इसरो ने कहा, 'मिशन मंगल का ट्रेलर खूबसूरती से भावनाओं और जुनून की झलक को दिखाता है जिसके साथ इसरो की टीम काम करती है।'  इसरो के एक अन्य ट्वीट में कहा गया, 'जैसा कि इसरो ने चंद्रयान-2 के ऐतिहासिक प्रक्षेपण की तैयारी की है, इसरो की ओर से मिशन मंगल के लिए अक्षय कुमार और टीम को शुभकामनाएं।' 

Web Title: sourav ganguly praises akshay kumar mission mangal bengali promo

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे