भूख-प्यास से बिलख रहे बच्चे को लेकर सड़क पर सो रही मजबूर मां को देख भावुक हुए सोनू सूद, कहा- जल्द इनके सिर पर छत होगी

By अमित कुमार | Published: July 20, 2020 03:13 PM2020-07-20T15:13:04+5:302020-07-20T15:13:04+5:30

भले ही लॉकडाउन अब धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा हो, लेकिन सोनू सूद अभी भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सोनू सूद पिछले कुछ महीनों से लगातार लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं।

Sonu Sood to Help a Homeless Woman Forced to Live on Footpath With Her Two Kids | भूख-प्यास से बिलख रहे बच्चे को लेकर सड़क पर सो रही मजबूर मां को देख भावुक हुए सोनू सूद, कहा- जल्द इनके सिर पर छत होगी

सोनू सूद ने किया मदद का वादा। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights सोनू सूद ने एक बार फिर एक मजबूर महिला और उसके दो बच्चों की मदद करने का वादा किया है। अंकित राजगढ़िया नाम के एक शख्स ने सोनू सूद को टैग करके उनसे मदद मांगी है। सोनू ने एक बार फिर अपने जवाब से लोगों का दिल जीत लिया।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों रील लाइफ से ज्यादा रियल लाइफ में सुर्खियां बटोर रहे हैं। अक्सर एक्टर फिल्मों के कारण चर्चाओं में रहता है। लेकिन सोनू सूद पिछले कुछ समय से प्रवासी मजदूरों की मदद कर सुर्खियों में हैं। सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम किया। इसके अलावा भी वह लोगों की हर तरह की मदद करते रहते हैं। 

यही वजह है कि लोग सोनू सूद के पास अपनी समस्याएं लेकर आ रहे हैं। सोनू सूद ने एक बार फिर एक मजबूर महिला और उसके दो बच्चों की मदद करने का वादा किया है। दरअसल, एक महिला अपने बच्चे को लेकर सड़क पर रहने को मजबूर है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर सोनू सूद इमोशनल नजर आए। 

सरकार से नहीं सोनू सूद से है उम्मीद

सोनू सूद ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट रीट्वीट किया है, जिसमें अंकित राजगढ़िया नाम के एक शख्स ने सोनू सूद को टैग करके उनसे मदद मांगी है। इस शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा- 'सर ये महिला के पति की मौत हो गई बाहर के पटना में रह रही थी मकान मालिक ने निकाल दिया है। एक महीने से सड़कों के किनारे पड़ी 2 छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे हैं, मदद करें आप। सरकार से इन्हें उम्मीद नहीं कोई'।

सोनू सूद ने किया मदद का वादा

इस पोस्ट को देखकर सोनू सूद ने रीट्वीट किया और लिखा - 'कल इस परिवार के सिर पर छत होगी. इन छोटे बच्चों के लिए एक घर ज़रूर होगा'। सोनू ने एक बार फिर अपने जवाब से लोगों का दिल जीत लिया। बता दें कि सोनू सूद सोशल मीडिया पर अब तक जितनी लोगों से मदद का वादा किया, उसको उन्होंने पूरा किया। ऐसे में माना जा रहा है कि सोनू सूद इन बेसाहारा मां-बच्चों के लिए भी कुछ जरूर करेंगे। 
 

Web Title: Sonu Sood to Help a Homeless Woman Forced to Live on Footpath With Her Two Kids

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे