तैमूर की तरह से नहीं है बहन इनाया, जानिए क्यों मां सोहा को पसंद नहीं है खींची जाए बेटी की फोटो?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 1, 2019 11:04 AM2019-02-01T11:04:18+5:302019-02-01T11:04:18+5:30

सोहा ने कहा है कि इस उम्र में एक बच्चा बहुत मासूम होता है और ऐसे में वह कैमरे के कारण अपनी मासूमियत खोने लगता है।

Soha Ali Khan: Don't like my daughter being clicked | तैमूर की तरह से नहीं है बहन इनाया, जानिए क्यों मां सोहा को पसंद नहीं है खींची जाए बेटी की फोटो?

तैमूर की तरह से नहीं है बहन इनाया, जानिए क्यों मां सोहा को पसंद नहीं है खींची जाए बेटी की फोटो?

सोहा अली खान ने एक रेडियो शो में अपनी बेटी की मीडिया के द्वारा फोटो खींचने को लेकर कई अहम बातें की हैं। सोहा ने कहा है कि इस उम्र में एक बच्चा बहुत मासूम होता है और ऐसे में वह कैमरे के कारण अपनी मासूमियत खोने लगता है। यह कहने और चाहने के लिए काफी बच्चे के लहजे से चिंताजनक है।

एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा कि मुझे पसंद नहीं है कि मेरी बेटी इनाया को क्लिक किया जाए। सोहा ने कहा कि कुछ भी सीक्रेट नहीं है लेकिन ऐसी चीजें बच्चे के विकास को प्रभावित करती हैं।

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति कुनाण को भी पसंद नहीं है कि मीडिया के द्वारा किसी सेलेब की तरह से उनकी बेटी की फोटो खींची जाए, हम अपनी बेटी को नॉर्मल चीजें देना चाहते हैं। कैमरे से फ्लैश से बच्चे परेशान होते हैं जो उनके लिए ठीक नहीं होता है। 

सोहा ने कहा है कि हम भी बचपन में इन सब चीजों से दूर रहे हैं। जबकि मेरी मां एक स्टार थींऔर पापा एक एथलीट थे । ऐसे में मैं बस अपनी बेटी को मीडिया के कैमरे से दूर रखना चाहती हूं। सभी ने देखा भी है इनाया अक्सर मीडिया से दूर ही रहती हैं। अगर वह कैमरे में कैद होती भी हैं तो आमतौर पर मां सोहा साथ ही होती हैं

तैमूर देते हैं पोज

इनाया के भाई और करीना कपूर के बेटे तैमूर की बात की जाए तो मीडिया उसको जमकर फॉलो करती है। आलम ये है कि तैमूर अब मीडिया का कैमरा देखकर पोज भी देने लगे हैं। आमतौर पर वह कैमरा देखकर हाथ हिलाते भी नजर आते हैं।

Web Title: Soha Ali Khan: Don't like my daughter being clicked

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे