अश्लीलता फैलाने पर पूनम पांडे अरेस्ट तो निर्वस्त्र दौड़े मिलिंद सोमण कैसे बचे?, यूजर्स ने पूछे सवाल

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 7, 2020 02:01 PM2020-11-07T14:01:13+5:302020-11-07T14:23:09+5:30

पांडे बनाम सोमण की कहानी ट्विटर पर गर्मागर्म बहस का सबब बनी हुई थी जहां इंडस्ट्री और समाज में लैंगिक भेदभाव और दोहरे मानदंड को लेकर लोग अपनी राय रख रहे थे।

social media Twitter entertainment Poonam Pandey arrested Milind Soman viral users double standards | अश्लीलता फैलाने पर पूनम पांडे अरेस्ट तो निर्वस्त्र दौड़े मिलिंद सोमण कैसे बचे?, यूजर्स ने पूछे सवाल

सोमण ने अपने 55वें जन्मदिन पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह गोवा के एक तट पर निर्वस्त्र दौड़ते नजर आ रहे हैं।

Highlightsपूनम की आलोचना हो रही है तो दूसरी तरफ सोमण की तस्वीर को फिटनेस के शिखर बताते हुए तारीफ की जा रही है। “आपत्तिजनक” वीडियो की शूटिंग, और सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था।विपक्षी दलों ने वीडियो की शूटिंग को लेकर पांडे के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।

मुंबईः  गोवा के एक तट पर मॉडल मिलिंद सोमण द्वारा अपनी निर्वस्त्र दौड़ते हुए फोटो पोस्ट किये जाने के एक दिन बाद राज्य में एक “आपत्तिजनक” वीडियो की शूटिंग पर अभिनेत्री पूनम पांडे की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग राय सामने आ रही है।

एक तरफ “अश्लीलता” को लेकर पूनम की आलोचना हो रही है तो दूसरी तरफ सोमण की तस्वीर को फिटनेस के शिखर बताते हुए तारीफ की जा रही है। पांडे बनाम सोमण की कहानी ट्विटर पर गर्मागर्म बहस का सबब बनी हुई थी जहां इंडस्ट्री और समाज में लैंगिक भेदभाव और दोहरे मानदंड को लेकर लोग अपनी राय रख रहे थे।

गोवा पुलिस ने अभिनेत्री-मॉडल पांडे और उनके पति को कनाकोना शहर के एक बांध में “आपत्तिजनक” वीडियो की शूटिंग, और सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था। सरकारी संपत्ति पर शूटिंग की वजह से विवाद खड़ा हो गया और विपक्षी दलों ने वीडियो की शूटिंग को लेकर पांडे के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।

विपक्षी दलों की दलील थी कि वीडियो “आपत्तिजनक” था। दूसरी तरफ सोमण ने अपने 55वें जन्मदिन पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह गोवा के एक तट पर निर्वस्त्र दौड़ते नजर आ रहे हैं। फिटनेस को लेकर प्रतिबद्धता के चलते तस्वीर पर उन्हें काफी तारीफ भी मिल रही है।

पटकथा लेखक अपूर्व असरानी ने पुरुषों और महिलाओं के लिये अलग-अलग नियम पर ट्विटर पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, “पूनम पांडे और मिलिंद सोमण दोनों ने हाल में गोवा में अपने कपड़े उतारे। पांडे ने आंशिक रूप से, सोमण ने पूरे।

पांडे अश्लीलता को लेकर कानूनी फेर में पड़ गईं। सोमण की 55 साल की उम्र में फिट शरीर को लेकर तारीफ हो रही है। मुझे लगता है कि हम निर्वस्त्र महिलाओं के मुकाबले निर्वस्त्र पुरुषों के प्रति नर्म रुख रखते हैं।” कई अन्य लोगों ने भी ट्विटर पर इसे दोहरे मानदंड का सटीक उदाहरण करार दिया।

Web Title: social media Twitter entertainment Poonam Pandey arrested Milind Soman viral users double standards

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे