Singham Again Trailer: आ गया सिंघम अगेन का ट्रेलर, अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण का जबरदस्त एक्शन, सलमान भी दिखेंगे कैमियो में

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 7, 2024 16:16 IST2024-10-07T16:14:57+5:302024-10-07T16:16:21+5:30

‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर की बात की जाए तो इसमें जबरदस्त एक्शन देखने के लिए मिल रहा है। अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ तक की धमाकेदार एंट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है।

Singham Again Trailer Salman Khan Have A Cameo action of Ajay Devgan, Akshay Kumar, Ranveer Singh, Deepika Padukone | Singham Again Trailer: आ गया सिंघम अगेन का ट्रेलर, अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण का जबरदस्त एक्शन, सलमान भी दिखेंगे कैमियो में

सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज हो गया है

Highlightsअजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी दिखाई दे सकते हैंसिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज हो गया हैसिंघम अगेन 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है

Singham Again:अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी दिखाई दे सकते हैं। हालांकि सलमान कैमियो रोल में दिखेंगे। सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज हो गया है।  यह फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से क्लैश होने की वजह से चर्चा में है। दोनों ही फिल्में दिवाली यानी 1 नवंबर को रिलीज हो रही हैं।

इस बीच एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट सामने आई है कि सलमान खान फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। वह अपने आइकॉनिक रोल चुलबुल पांडे में नजर आएंगे। इस खबर ने उत्साह का स्तर बढ़ा दिया है। 

पिंकविला ने बताया है कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन अगले 10 दिनों में सलमान खान के साथ शूटिंग करेंगे, क्योंकि सुपरस्टार सलमान ने अपने दोस्तों रोहित शेट्टी और अजय देवगन के लिए सिंघम अगेन में एक स्पेशल कैमियो करने पर सहमति जताई है।

सालों के इंतजार के बाद, चुलबुल पांडे के रूप में सलमान खान फिर से पर्दे पर दिखेंगे।  तीसरी सिंघम फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ भी हैं। मेन विलेन की भूमिका अर्जुन कपूर ने निभाई है। सिंघम अगेन 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फ्रैंचाइज़ की शुरुआत 2011 में सिंघम से हुई थी जिसके बाद 2014 में सिंघम अगेन आई। दोनों ही फिल्में व्यावसायिक रूप से सफल रहीं। यह फिल्म शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स का हिस्सा है।

कैसा है ट्रेलर

‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर की बात की जाए तो इसमें जबरदस्त एक्शन देखने के लिए मिल रहा है। अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ तक की धमाकेदार एंट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है। इसमें एक्शन, ड्रामा के साथ कॉमेडी भी देखने के लिए मिल रही है। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है। इसकी कहानी को ‘रामायण’ से जोड़ी गई है।

Web Title: Singham Again Trailer Salman Khan Have A Cameo action of Ajay Devgan, Akshay Kumar, Ranveer Singh, Deepika Padukone

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे