बाथरूम में फिसलने के बाद गायिका संध्या मुखर्जी अस्पताल में भर्ती, 2022 के पद्म पुरस्कार को लेने से कर दिया इनकार

By अनिल शर्मा | Published: January 27, 2022 04:55 PM2022-01-27T16:55:06+5:302022-01-27T16:58:31+5:30

कोलकाता यातायात पुलिस द्वारा बनाए गए ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के माध्यम से उनके दक्षिण कोलकाता स्थित आवास से सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया...

Singer Sandhya Mukherjee hospitalized refuses to accept 2022 Padma award | बाथरूम में फिसलने के बाद गायिका संध्या मुखर्जी अस्पताल में भर्ती, 2022 के पद्म पुरस्कार को लेने से कर दिया इनकार

बाथरूम में फिसलने के बाद गायिका संध्या मुखर्जी अस्पताल में भर्ती, 2022 के पद्म पुरस्कार को लेने से कर दिया इनकार

Highlightsसंध्या मुखर्जी बाथरूम में फिसल गई थीं जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई कोलकाता यातायात पुलिस ने ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के जरिए एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती करायासंध्या मुखर्जी ने 2022 के पद्म पुरस्कार को लेने से इनकार कर दिया था

कोलकाताः जानी मानी गायिका संध्या मुखर्जी को गुरुवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। गायिका संध्या मुखोपाध्याय के नाम से भी जानी जाती हैं। संध्या ने सांस फूलने की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें कोलकाता यातायात पुलिस द्वारा बनाए गए ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के माध्यम से उनके दक्षिण कोलकाता स्थित आवास से सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की शाम बाथरूम में फिसलने के बाद संध्या की तबीयत बिगड़ गई थी।

सूत्रों ने बताया, ‘‘उनके दोनों फेफड़ों में संक्रमण है। वह कल बाथरूम में फिसल गई थीं। उन्हें बुखार भी है। हालांकि, वह बातचीत कर रही हैं और वुडबर्न ब्लॉक में उनका इलाज चल रहा है।’’ उन्होंने यह भी बताया कि गायिका के स्वास्थ्य का आकलन करने के लिए एसएसकेएम में एक मेडिकल बोर्ड स्थापित किया गया है। ‘बंग विभूषण’ और सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित गायिका ने कुछ दिन पहले ‘पद्म श्री’ पुरस्कार स्वीकारने से इंकार कर दिया था।

पद्म श्री के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा सहमति के लिए टेलीफोन पर संपर्क के दौरान उन्होंने इंकार किया था। शास्त्रीय गायिका संध्या ने कई बंगाली फिल्मों और कई हिंदी फिल्मों में गाने गाये हैं और उन्होंने एसडी बर्मन, मदन मोहन, नौशाद, अनिल विश्वास और सलिल चौधरी सहित प्रमुख संगीत निर्देशकों के साथ काम किया है।

Web Title: Singer Sandhya Mukherjee hospitalized refuses to accept 2022 Padma award

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे