गायक लकी अली ने 'ब्राह्मण' शब्द पर दिया विवादित बयान, विरोध के बाद मांगनी पड़ी माफी

By अंजली चौहान | Published: April 12, 2023 11:39 AM2023-04-12T11:39:01+5:302023-04-12T11:42:50+5:30

बीते रविवार को लकी अली ने एक पोस्ट के जरिए कहा था कि 'ब्राह्मण' शब्द 'अब्राम' के नाम से आया है। इस बयान के बाद उनका सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है।

Singer Lucky Ali gave controversial statement on the word Brahmin had to apologize after protests | गायक लकी अली ने 'ब्राह्मण' शब्द पर दिया विवादित बयान, विरोध के बाद मांगनी पड़ी माफी

फाइल फोटो

Highlightsसिंगर लकी अली ने सोशल मीडिया पर दिया विवादित बयान लकी अली का सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध लकी अली ने मांगी माफी

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर लकी अली इन दिनों अपने एक पोस्ट के कारण विवादों में घिर गए हैं। लकी अली ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए ये विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें उन्होंने 'ब्रह्म' शब्द 'अब्राम' से लिया गया था।

इसके बाद सोशल मीडिया पर सिंगर की आलोचना करने वालों की कतार लग गई। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सिंगर की कड़ी आलोचना की और उनके पोस्ट का विरोध किया। सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर विरोध के बाद सिंगर ने एक अन्य पोस्ट के जरिए माफी मांगी है। 

गायक लकी अली मे मांगी माफी 

सिंगर लकी अली ने एक अन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए माफी मांगी। उन्होंने लिखा, "प्रिय सभी, मुझे अपनी पिछली पोस्ट के विवाद का एहसास है। मेरा इरादा किसी के बीच गुस्सा या संकट पैदा करने का नहीं था और मुझे इसे गहरा अफसोस है। मेरा इरादा, इसके बजाय, हम सभी को एक साथ लाने का था लेकिन मुझे एहसास हुआ कि यह कैसे उस तरह से नहीं निकला जैसा मैं चाहता था।

मैं जो कुछ भी पोस्ट कर रहा हूं और अपने शब्दों के बारे में अधिक जागरूक रहूंगा, जैसा कि मैं अब देख रहा हूं कि इसने मेरे कई हिंदू भाइयों और बहनों को परेशान कर दिया है। उसके लिए मुझे गहरा खेद है मैं आप सभी से प्यार करता हूं।"

क्या कहा था लकी अली ने?

गौरतलब है कि बीते रविवार को लकी अली ने एक पोस्ट के जरिए कहा था कि 'ब्राह्मण' शब्द 'अब्राम' के नाम से आया है। ब्राह्मण इब्राहिम के वंश हैं, अलैहिस्सलाम...सारे मुल्कों के पिता..तो गर कोई आपस में बिना तर्क किए सिर्फ बहस और लड़ाई कर रहा है? 

लकी अली के इस पोस्ट के जरिए भले ही उनका इरादा किसी को हानि पहुंचाने का नहीं था लेकिन उनके इस बयान से सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है और गायक भारी मुसीबत में फंस गए।  

Web Title: Singer Lucky Ali gave controversial statement on the word Brahmin had to apologize after protests

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे