बॉलीवुड को पुराने गीतों को रिमिक्स कर बर्बाद करना बंद कर देना चाहिए: बाबा सहगल

By भाषा | Published: July 8, 2019 06:20 PM2019-07-08T18:20:36+5:302019-07-08T18:20:36+5:30

singer baba sahgal says on recreate version songs in bollywood | बॉलीवुड को पुराने गीतों को रिमिक्स कर बर्बाद करना बंद कर देना चाहिए: बाबा सहगल

बॉलीवुड को पुराने गीतों को रिमिक्स कर बर्बाद करना बंद कर देना चाहिए: बाबा सहगल

रैप स्टार बाबा सहगल ने बॉलीवुड में पुराने गीतों का रिमिक्स करने के चलन की आलोचना करते हुए हिंदी फिल्म जगत को ‘कॉपीवुड’ बताया। सहगल ने क्लासिकल गीतों के रिमिक्स करने के पीछे उनकी मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि मौजूद संगीतकार ‘‘निराशाजनक’’ काम कर रहे हैं।

सहगल ने रविवार को ट्वीट कर पूछा , ‘‘ समय आ गया है कि बॉलीवुड पुराने गीतों का रिमिक्स करना अब बंद करे दे। गीत बनाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जिस तरह के यंत्रों का इस्तेमाल इसके लिए किया जा रहा है वे निराशाजनक है। क्या यह इसलिए है क्योंकि कोई रचनात्मकता बची नहीं है या फिर पुराने गीतों की लोकप्रियता पैसे कमाने का जरिया है।’’

साथ ही उन्होंने फिल्म जगत से नए गीत बनाने की अपील भी की। सहगल ने कहा कि नई प्रतिभा को पहचाने क्योंकि हमारे पास यह बहुत हैं और मूल गीतों को बर्बाद करना बंद करे दें। यह बॉलीवुड से अधिक कॉपीवुड बन गया है।

 

Web Title: singer baba sahgal says on recreate version songs in bollywood

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे