सिद्धू मूसेवाला का गाना 'वार' हुआ रिलीज, महज आधे घटे में मिले 1.3 मिलियन व्यूज

By रुस्तम राणा | Published: November 8, 2022 03:52 PM2022-11-08T15:52:09+5:302022-11-08T15:59:13+5:30

सिद्धू मूसेवाला का लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग 'वार' रिलीज हुआ है, जिसे महज 32 मिनट (लगभग आधा घंटा) में 1.3 मिलियन व्यूज मिल गए। इस समय यूट्यूब पर उनका यह सॉन्ग दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। 

Sidhu Moosewala's song 'vaar' released, gets 1.3 million views in 32 minutes | सिद्धू मूसेवाला का गाना 'वार' हुआ रिलीज, महज आधे घटे में मिले 1.3 मिलियन व्यूज

सिद्धू मूसेवाला का गाना 'वार' हुआ रिलीज, महज आधे घटे में मिले 1.3 मिलियन व्यूज

Highlightsइस समय यूट्यूब पर मूसेवाला का यह सॉन्ग दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा हैसॉन्ग रिलीज होने के 32 मिनट के भीतर ही गाने को 1.3 मिलियन व्यूज मिले

Sidhu Moose Wala Vaar Song:  पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए हों, लेकिन उनकी यादें लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग 'वार' रिलीज हुआ है, जिसे महज 32 मिनट (लगभग आधा घंटा) में 1.3 मिलियन व्यूज मिल गए। इस समय यूट्यूब पर उनका यह सॉन्ग दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। 

इस गाने को न केवल खुद सिद्धू मूसेवाला ने गाया है, बल्कि इसकी कंपोजिंग भी उन्होंने की थी। मूसेवाला की मां चरण कौर ने बताया कि 8 नवंबर को एक नया धार्मिक गीत ‘वार’ रिलीज हुआ है। उन्हाेंने लाेगाें से समर्थन की अपील की है। मूसेवाला ने इसके वीडियो में पंजाब और पंजाबियों की शान का जिक्र किया गया है। गाने में योद्धा हरि सिंह नलवा का जिक्र है। इसमें किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली कूच के शॉट भी दिखाए गए हैं।

इससे पहले पंजाबी गायक का रिलीज हुआ वीडियो सॉन्ग 'एसवाईएल' यूट्यूब से हटा दिया गया था। दिवंगत गायक का यह गीत पंजाब और हरियाणा के बीच जल विवाद को लेकर था। एसवाईएल यानी सतलुज, यमुना लिंक नहर। यह मुद्दा काफी लंबे समय से पंजाब और हरियाणा के बीच कलह का विषय रहा है।

Web Title: Sidhu Moosewala's song 'vaar' released, gets 1.3 million views in 32 minutes

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे