Shubh Mangal Zyada Saavdhan movie review: उम्दा स्क्रिप्ट, लाजवाब एक्टिंग, एक बार फिर आयुष्मान खुराना ने जीता फैंस का दिल

By अमित कुमार | Published: February 21, 2020 12:55 PM2020-02-21T12:55:09+5:302020-02-21T12:55:09+5:30

Shubh Mangal Zyada Saavdhan movie review: पिछले कुछ फिल्मों से आयुष्मान खुराना बेहतरीन टॉपिक्स पर शानदार फिल्म बनाकर सोसाइटी को एक पावरफुल मैसेज देने का काम कर रहे हैं। यह फिल्म उसी कड़ी को आगे बढ़ाने का काम करती है।

Shubh Mangal Zyada Saavdhan movie review Audience enjoy Ayushmann, Jitendras performance | Shubh Mangal Zyada Saavdhan movie review: उम्दा स्क्रिप्ट, लाजवाब एक्टिंग, एक बार फिर आयुष्मान खुराना ने जीता फैंस का दिल

शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म का एक सीन। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsआयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार की जोड़ी ज़बरदस्त है। दोनों ने दिल जीतने वाली एक्टिंग की है।अगर आप बहुत दिनों से एक अच्छी कहानी की तलाश कर रहे हैं तो यह फिल्म आपको खुश कर सकती है।

Shubh Mangal Zyada Saavdhan movie review: 2017 में आई फिल्म शुभ मंगल सावधान का दूसरा भाग शुभ मंगल ज्यादा सावधान इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। पिछले कुछ फिल्मों से आयुष्मान खुराना बेहतरीन टॉपिक्स पर शानदार फिल्म बनाकर सोसाइटी को एक पावरफुल मैसेज देने का काम कर रहे हैं। यह फिल्म उसी कड़ी को आगे बढ़ाने का काम करती है। एक अच्छे कंटेंट के साथ आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार की लव स्टोरी फिल्म को मजेदार बनाता है।

फिल्म की कहानी- इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (कार्तिक) और जितेंद्र कुमार (अमन) का किरदान निभा रहे हैं। जिन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते है। लेकिन दोनों की ज़िन्दगी में ट्विस्ट तब आता है जब अमन की शादी तय कर दी जाती है वो भी एक लड़की के साथ क्यूोंकि अमन के घरवाले कार्तिक और अमन के गे रिलेशनशिप के खिलाफ है। खासकर अमन के पिता त्रिपाठी जी (गजराज राव) दोनों के प्यार के दुश्मन है। 

इसके बाद कार्तिक अपने प्यार को जीतने के लिए हर कोशिश करता है लेकिन क्या कार्तिक और अमन एक हो पाएंगे? ये दोनों मिलकर अमन के परिवार को कैसे मनाएंगे ? कोई स्पोइलेर अलर्ट नहीं है ये देखने के लिए आपको फिल्म ही देखनी होगी। अगर आप बहुत दिनों से एक अच्छी कहानी की तलाश कर रहे हैं तो यह फिल्म आपको खुश कर सकती है।

कैसी है कलाकारों की एक्टिंग- आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार की जोड़ी ज़बरदस्त है। दोनों ने दिल जीतने वाली एक्टिंग की है। इसके अलावा गजराज राव और नीना गुप्ता भी अपनी एक्टिंग से आपका दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। बधाई हो के बाद दोनों ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग से एक अलग ही लेवल सेट किया है। इसके अलावा फिल्म में मानवी गागरू, पंखुड़ी अवस्थी, सुनीता राजवार, मनुऋषि चड्ढा और नीरज सिंह हैं जिन्होंने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है।

रेटिंग -  3.5/5

Web Title: Shubh Mangal Zyada Saavdhan movie review Audience enjoy Ayushmann, Jitendras performance

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे