B'day: जब एक रियलिटी शो से बदली थी श्रेया घोषाल की जिंदगी, पढ़ें 'सुरों की मल्लिका' की कुछ खास बातें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 12, 2019 08:19 AM2019-03-12T08:19:15+5:302019-03-12T08:55:44+5:30

अपनी मखमली आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाली गायिका श्रेया घोषाल आज अपना जन्मदिन मना रही हैं।

shreya ghoshal singer birthday life facts | B'day: जब एक रियलिटी शो से बदली थी श्रेया घोषाल की जिंदगी, पढ़ें 'सुरों की मल्लिका' की कुछ खास बातें

B'day: जब एक रियलिटी शो से बदली थी श्रेया घोषाल की जिंदगी, पढ़ें 'सुरों की मल्लिका' की कुछ खास बातें

अपनी मखमली आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाली गायिका श्रेया घोषाल आज  अपना जन्मदिन मना रही हैं।श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च 1984 को राजस्थान के रावतभाटा में हुआ था।  उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, बंगाली, कन्नड़, मराठी, पंजाबी और मलयालम जैसी अनेक भाषाओं में गाने गाए हैं। श्रेया की पढ़ाई मुंबई के एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल से हुई।श्रेया घोषाल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने मुंबई के एसआईईएस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी गहरी छाप छोड़ी है। आइए जानते हैं श्रेया के जीवन की कुछ खास बातें-

-संगीत का ज्ञान बचपन में उन्होंने अपनी मां से लिया था। श्रेया  बचपन में जहां रहती थीं, वहां ज्यादातर इंजीनियर और साइंटिस्ट रहते थे, ऐसे में वहां संगीत का माहौल नहीं था। फिर भी उनके माता-पिता ने उन्हें संगीत सीखने के लिए प्रेरित किया था।

- उन्होंने अपने संगीत के सफर की शुरुआत 1996 में की थी। इस साल उन्होंने जी टीवी के शो 'सा रे गा मा' में बतौर एक बाल कलाकार भाग लिया और शो को जीता था। महज 12 साल की छोटी उम्र में श्रेया  ने अपने हुनर को सभी के सामने रखा था। उस समय  'सा रे गा मा' को गायक सोनू निगम, और कल्याण जी वे जज किया था जिसका लाभ उन्हें आगे मिला।

-शो के दौरान ही कल्याणजी-आनंदजी श्रेया की आवाज से काफी प्रभावित हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने श्रेया के पिता को उसकी बेहतरी और संगीत की अच्छी शिक्षा के लिए मुंबई शिफ्ट होने की सलाह भी दी थी। कहते हैं जब श्रेया मुंबई आईं तो उन्होंने कल्याणजी आनंदजी से संगीत की बारीकियां सीखीं और  कल्याण जी ने श्रेया को संगीत के कई अहम पहलू समझाए। 

-निर्देशक-निर्माता संजय लीला भंसाली को श्रेया की आवाज बहुत पसंद थी। कहते हैं कि संजस ने प्रण सा ले लिया था कि 'देवदास' फिल्म में वो श्रेया से ही गाना गवाएंगे। जिसके बाद मां के कहने पर भंसाली ने श्रेया को गाने के लिए बुलाया और उसके बाद श्रेया की झोली में ‘बैरी पिया’ गाना आ गया जो हर किसी के दिल में घर कर गया।

- श्रेया बॉलीवुड की ऐसी सिंगर हैं जो जो हर तरह के गाने को बखूबी गाती हैं। इतना ही नहीं श्रेया छूटे पर्दे पर भी कई सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शोज़ को जज कर चुकी हैं, जिनमे इंडियन आइडल, अमूल वॉइस स्टार ऑफ़ इंडिया छोटे उस्ताद शामिल हैं।

-श्रेया घोषाल को फिल्म देवदास के गानों के लिए सर्वश्रेष्ठ गायिका के फिल्मफेयर पुरस्कार से भी नवाजा गया है। उनको आर. डी. वर्मन पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

- उन्होंने बेहद कम उम्र में शोहरत की बुलंदियों को छू लिया। अपनी जादुई आवाज के दम पर श्रेया ने कई अवार्ड्स अपने नाम किए। उन्होंने अब तक करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज दी। 

-श्रेया के फैंस दुनिया भर में फैले हुए हैं। श्रेया ने 4 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं, साथ ही 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किए हैं।

English summary :
Shreya Ghoshal, who has been ruling the millions of hearts with her voice, is celebrating her birthday today. Shreya Ghoshal was born on 12 March 1984 in Rawatbhata, Rajasthan. Apart from Hindi, she has sung in many languages like Tamil, Telugu, Bengali, Kannada, Marathi, Punjabi and Malayalam.


Web Title: shreya ghoshal singer birthday life facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे