फिल्म इंडस्ट्री की सिर्फ बुरी बातें बाहर आती हैं, ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड की हो रही आलोचना पर बोले शक्ति कपूर

By अनिल शर्मा | Published: October 8, 2021 08:02 AM2021-10-08T08:02:24+5:302021-10-08T08:06:47+5:30

बॉलीवुड में लगभग पांच दशक बिताने वाले अभिनेता शक्ति कपूर ने कहा है कि हिंदी फिल्म उद्योग के बारे में नकारात्मक बातें उन्हें आहत करती है। शक्ति कपूर ने कहा कि यहां लोगों को खड़े होकर दूसरे की मदद करते देखा है।

shakti kapoor said It is sad that only negative aspects of the film industry gets highlighted | फिल्म इंडस्ट्री की सिर्फ बुरी बातें बाहर आती हैं, ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड की हो रही आलोचना पर बोले शक्ति कपूर

फिल्म इंडस्ट्री की सिर्फ बुरी बातें बाहर आती हैं, ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड की हो रही आलोचना पर बोले शक्ति कपूर

Highlightsशक्ति कपूर ने आगे कहा कि लोग बहुत नेगेटिव बोले है फिल्म इंडस्ट्री के बारे मेंमदद की बात बाहर नहीं आती है सिर्फ नाकारात्मक बातें बाहर आती हैंः शक्ति कपूर

मुंबईः पिछले साल सुशांत सिहं की मौत के बाद से ही एनसीबी ड्रग्स के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। कई टीवी और फिल्मी सितारों को इस बाबत पूछताछ के लिए बुलाया गया और कई गिरफ्तार भी हुए। सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोगों ने बॉलीवुड को ड्रगीवुड से लेकर चरसीवुड तक कह डाला। इस बीच शक्ति कपूर ने हिंदी फिल्म उद्योग के बारे में नकारात्मक बातों को लेकर अपनी व्यथा व्यक्त की है।

बॉलीवुड में लगभग पांच दशक बिताने वाले अभिनेता शक्ति कपूर ने कहा है कि हिंदी फिल्म उद्योग के बारे में नकारात्मक बातें उन्हें आहत करती है। शक्ति कपूर ने कहा कि यहां लोगों को खड़े होकर दूसरे की मदद करते देखा है। बकौल शक्ति कपूर,"मैंने इस फिल्म उद्योग को कई सालों से देखा है और मैं कह सकता हूं कि यह बेहतरीन फिल्म उद्योग है।''

शक्ति कपूर ने आगे कहा कि लोग बहुत नेगेटिव बोले है फिल्म इंडस्ट्री के बारे में। ऐसे लोग हैं जो हमेशा आपके लिए खड़े होते हैं। ये चीज बाहर नहीं आती, बस नेगेटिव चीज बाहर आती है। लेकिन ऐसा नहीं है।यह दुखद है कि फिल्म उद्योग के केवल नकारात्मक पहलुओं को ही उजागर किया जाता है। अपने फिल्मी सफर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली से कोई नहीं होने के बावजूद, वह यहां केवल इसलिए छाप छोड़ सके क्योंकि लोग नए अभिनेताओं के लिए खुले थे।

“मेरे आस-पास हमेशा अच्छे लोग थे। बॉलीवुड में मेरी मदद करने के लिए मेरे पास कोई दादा, चाचा, मामा नहीं था। अपने करियर की शुरुआत में मैंने फिरोज खान (अभिनेता) को पाया और उनका पसंदीदा बन गया। फिर, सुनील दत्त (अभिनेता) ने मेरी क्षमताओं पर भरोसा किया और मुझे काम दिया। इतना ही नहीं उन्होंने मुझे शक्ति नाम भी दिया। मेरा जन्म का नाम सुनील है।

Web Title: shakti kapoor said It is sad that only negative aspects of the film industry gets highlighted

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे