कोरोना संकट में काम आया शाहरुख का ऑफिस, 6 कोरोना मरीज शिफ्ट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 1, 2020 06:33 AM2020-06-01T06:33:09+5:302020-06-01T06:33:09+5:30

शाहरुख के लिए भी ये काम करवाना ऐसे वक्त में मुश्किल था. धीरे-धीरे काम आगे बढ़ाया गया और अब पूरा सेंटर बनकर तैयार हो चुका है.

Shahrukh's office worked in corona crisis, 6 corona patient shift | कोरोना संकट में काम आया शाहरुख का ऑफिस, 6 कोरोना मरीज शिफ्ट

शाहरुख के ऑफिस में कोरोना मरीज (फाइल फोटो)

Highlightsशाहरुख खान ने कोरोना से जारी जंग के बीच मुंबई के खार स्थित अपने चार मंजिला आलीशान ऑफिस को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए दे दिया हैलॉकडाउन के चलते इसे क्वारंटाइन सेंटर में बदलने में समय लग गया

शाहरुख खान ने कोरोना से जारी जंग के बीच मुंबई के खार स्थित अपने चार मंजिला आलीशान ऑफिस को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए दे दिया है. यहां 22 बेड वाला क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है और अब इसका इस्तेमाल भी शुरू हो गया है. बॉम्बे म्युनिसिपल कार्पोरेशन (बीएमसी) द्वारा यहां अब तक 6 कोरोना पेशंट्स को शिफ्ट किया जा चुका है.

इन मरीजों को अस्पताल से शिफ्ट किया गया है.शाहरुख का ये ऑफिस उनके एनजीओ मीर फाउंडेशन का है. कोरोना का मुंबई में फैलाव शुरू होते ही उन्होंने इसे बीएमसी को दे दिया था. लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे क्वारंटाइन सेंटर में बदलने में समय लग गया.

यहां कई जरूरी चीजें लगवानी पड़ी. म्यूनिसिपल कमिश्नर ने एक पोर्टल को बताया कि हर फ्लोर पर दरवाजे, वॉटर फिल्टर्स, तात्कालिक टॉयलेट्स और चेंजिंग रूम जैसी व्यवस्थाएं करनी थी जो लॉकडाउन के चलते नहीं हो पा रही थी. शाहरुख के लिए भी ये काम करवाना ऐसे वक्त में मुश्किल था. धीरे-धीरे काम आगे बढ़ाया गया और अब पूरा सेंटर बनकर तैयार हो चुका है.

Web Title: Shahrukh's office worked in corona crisis, 6 corona patient shift

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे