शाहरुख खान की तीन फिल्मों ने मिलकर साल 2023 में कमाए 2500 करोड़, फिर साबित हुई किंग खान की बादशाहत

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 29, 2023 02:54 PM2023-12-29T14:54:20+5:302023-12-29T14:55:43+5:30

शाहरुख की तीन फिल्मों की कमाई 2500 करोड़ को पार कर चुकी है और शाहरुख ऐसे इकलौते स्टार हैं जिनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा में एक ही वर्ष में 2500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

Shahrukh Khan films Jawan Pathan and Danki earn Rs 2500 crore in the year 2023 | शाहरुख खान की तीन फिल्मों ने मिलकर साल 2023 में कमाए 2500 करोड़, फिर साबित हुई किंग खान की बादशाहत

इस साल शाहरुख खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की

Highlightsशाहरुख खान की तीन फिल्मों ने तोड़े रिकॉर्डजवान, पठान और डंकी ने मिलकर साल 2023 में कमाए 2500 करोड़जवान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1148.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया

नई दिल्ली: साल 2024 में बड़े पर्दे पर बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हुईं। इस साल शाहरुख खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की और साबित किया कि आखिर क्यों उन्हें बॉलीवुड का किंग कहते हैं। जनवरी में गणतंत्र दिवस के मौके पर शाहरुख की पठान रिलीज हुई थी। इसके बाद उनकी अगली फिल्म जवान आई और साल के अंत में 21 दिसंबर को डंकी रिलीज हुई। पठान और जवान ने तो बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए। दोनों फिल्मों ने एक हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

25 जनवरी को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी  एक्शन से भरपूर 'पठान' रिलीज हुई।  इसने हले दिन से ही बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए। शाहरुख को बड़े पर्दे पर देखने के लिए प्रशंसक सिनेमाघरों में उमड़ पड़े। बेहद कम समय में यह फिल्म  1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई। पठान ने दुनिया भर में 1,050.30 करोड़ रुपये की कमाई की और 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई।

दक्षिण भारतीय एक्शन फिल्मों के सफल निर्देशक एटली के निर्देशन में बनी जवान  सितंबर में रिलीज हुई। इस फिल्म ने 'पठान' को भी पीछे छोड़ दिया।  दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले एक्शन और शाहरुख के डबल रोल वाली फिल्म में साउथ की लोकप्रिय अदाकारा नयनतारा भी थीं और दीपिका पादुकोण ने भी कैमियो रोल किया। इस फिल्म की सफलता ने शाहरुख की बादशाहत को और मजबूत कर दिया। जवान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1148.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

साल के अंत में राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी डंकी रिलीज हुई। हालांकि इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जवान और पठान की तरह दीवानगी नहीं देखी गई लेकिन फिर भी अपनी रिलीज़ के एक सप्ताह के भीतर फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। इन तीन फिल्मों की कमाई 2500 करोड़ को पार कर चुकी है और शाहरुख ऐसे इकलौते स्टार हैं जिनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा में एक ही वर्ष में 2500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। 21 दिसंबर को रिलीज़ हुई डंकी अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है और इसके कम से कम 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाने की उम्मीद है। 
 

Web Title: Shahrukh Khan films Jawan Pathan and Danki earn Rs 2500 crore in the year 2023

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे