शाहरुख खान की 'डंकी' के सामने 'पठान' और 'जवान' से आगे निकलने की चुनौती, एडवांस बुकिंग से कमाए इतने

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 17, 2023 06:03 PM2023-12-17T18:03:27+5:302023-12-17T18:04:35+5:30

टिकट बुकिंग वेबसाइटों पर शुरुआती दिन के लिए डंकी की अग्रिम बुकिंग संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 16 से 17 दिसंबर के बीच इसके 30 हजार से अधिक टिकट बुक किए गए हैं। अग्रिम बुकिंग से 'डंकी' अब तक 1.4 करोड़ कमाई कर चुकी है। अब तक कुल 36 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

Shahrukh Khan Dunki faces challenge of surpassing Pathan and Jawan advance booking | शाहरुख खान की 'डंकी' के सामने 'पठान' और 'जवान' से आगे निकलने की चुनौती, एडवांस बुकिंग से कमाए इतने

शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार

Highlights 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है'पठान' और 'जवान' से आगे निकलने की चुनौती'डंकी' के सामने एक और बड़ी चुनौती प्रभास की 'सालार' है

Dunki vs Jawan & Pathaan: शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म 'डंकी'  21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। राजकुमार हिरानी की फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसने बॉक्स ऑफिस पर 1.4 करोड़ की अच्छी कमाई कर ली है। लेकिन 'डंकी' के सामने सबसे बड़ी चुनौती शाहरुख की पिछली दो फिल्मों जवान और पठान से आगे निकलने की है। 

'डंकी' के सामने एक और बड़ी चुनौती प्रभास की 'सालार' है। प्रभास की 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज होनी है। शाहरुख खान की  'डंकी'   85 करोड़ के बेहद सीमित बजट पर बनी है। ऐसे में इसके लिए मुनाफा कमाना कोई बड़ी बात नहीं होना चाहिए लेकिन जवान और पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जो गदर काटा था उससे पार जाना आसान नहीं होगा। 

टिकट बुकिंग वेबसाइटों पर शुरुआती दिन के लिए डंकी की अग्रिम बुकिंग संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 16 से 17 दिसंबर के बीच इसके 30 हजार से अधिक टिकट बुक किए गए हैं। अग्रिम बुकिंग से 'डंकी' अब तक 1.4 करोड़ कमाई कर चुकी है। अब तक कुल 36 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

हालांकि 'डंकी' एक बिल्कुल अलग जॉनर की फिल्म है जबकि शाहरुख की पिछली दो फिल्में जवान और पठान एक्शन फिल्में थीं। एटली द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म जवान ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 40.75 करोड़ की कमाई की थी। 

शाहरुख की पठान की बात करें तो  बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इस फिल्म ने 2.01 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था। शाहरुख खान की साल की तीसरी रिलीज के लिए 'पठान' और 'जवान' से आगे निकलना एक कठिन चुनौती होगी।

जहां 'पठान' को गणतंत्र दिवस पर रिलीज किया गया था वहीं जवान 'जन्माष्टमी' पर रिलीज हुई। अब, डंकी भले ही त्योहार के दिन रिलीज न हो, लेकिन क्रिसमस और नए साल के आसपास इसे निश्चित रूप से फायदा होने की उम्मीद की जा रही है। 

इन सबके बीच रणबीर कपूर की एनिमल अब भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित और रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर और बॉबी देओल अभिनीत एनिमल ने भारत में 500 करोड़ की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि इसकी वैश्विक स्तर पर कुल कमाई 800 करोड़ रुपये के आंकड़े को आसानी से पार कर जाएगी। 'एनिमल' अब भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। यह भी डंकी के प्रदर्शन को कुछ हद तक प्रभावित कर सकती है। 
 

Web Title: Shahrukh Khan Dunki faces challenge of surpassing Pathan and Jawan advance booking

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे