लाख हा‌‌थ-पांव मारने पर भी इन हीरो-हीरोइनों के माथो से नहीं हट रहा 'फ्लॉप' का निशान

By जनार्दन पाण्डेय | Published: September 12, 2018 12:41 PM2018-09-12T12:41:05+5:302018-09-12T12:42:25+5:30

'ये फिल्में जिस तरह फ्लॉप हुई हैं, वैसा मैंने कभी नहीं सोचा था। इनकी सुर रचना पर मैंने कितनी मेहनत की थी।'

Shah Rukh, Bobby, Aishwarya, Anushka, Amit suffers for a hit | लाख हा‌‌थ-पांव मारने पर भी इन हीरो-हीरोइनों के माथो से नहीं हट रहा 'फ्लॉप' का निशान

प्रीति जिंटा और बॉबी देओल की फाइल फोटो

अलग-अलग समय में इंडस्ट्री पर राज कर चुके कुछ ऐसे हीरो-हीरोइन हैं, जिस फिर से बॉलीवुड में अपनी जमीन ढूंढ़ रहे हैं तो कुछ ऐसे हैं, जो चलते-चलते अचानक अपना स्टारडम खोने लगे हैं, वहीं कुछ ऐसे हैं जो चर्चा में तो हैं लेकिन अपनी फिल्मों के बजाए दूसरी वजहों से। डालिए, एक नजर उन कलाकारों पर जो वापसी के लिए बेताब हैं, लेकिन कर नहीं पा रहे हैं।

बॉबी देओल

2013 में आई यमला पगला दीवाना 2 के पांच साल के अंतराल के बाद इस साल बॉबी पोस्टर ब्वॉयज लेकर आए। लेकिन उनकी वापसी दर्शकों नहीं भाई। इसके बाद सलमान खान के साथ बॉबी देओल ने रेस 3 में वापसी की। लेकिन यह फिल्म भी बॉबी को कोई फायदा नहीं हुआ। हालिया रिलीज यमला पगला दीवाना फिर से भी उनको निराशा ही हाथ लगी। बॉबी के सा‌थ ही उनके बड़े भाई सनी देओल भी इसी कतार में शामिल हैं। लेकिन सनी अब अपने बेटे और भाई का कॅरियर संवारने पर ज्यादा ध्यान लगा रहे हैं। इन्हीं के साथ प्रीति जिंटा भी हैं, जिन्होंने अभी बॉलीवुड में वापसी की आस छोड़ी नहीं है। वह सनी देओल के साथ भइयाजी सुपरहिट में लौट रही हैं।

शाहरुख खान

करीब दो सालों से शाहरुख खान के सितारे गर्द‌िश में चले गए हैं। लगातार उनकी फिल्में न केवल कारोबार करने बल्कि फिल्म क्रिटिक को भी पसंद नहीं आ रही हैं। उनकी आखिरी अच्छी कारोबार करने वाली फिल्म 2014 में हैप्पी न्यू ईयर रही थी। इसके बाद दिलवाले, फैन, रईस, जब हैरी मेट सेजल से उनका स्टारडम कमजोर पड़ गया है। जबकि उनके सहकर्मी आमिर व सलमान का कद लगातार बढ़ता जा रहा है।

ऐश्वर्या राय बच्चन 

ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘फन्ने खां’ का भी बहुत बुरा हश्र हुआ है। सच तो यह है कि अपने अब तक के करियर में ऐश्वर्या को हमेशा एक बड़ी हिट की तलाश रही, जो उन्हें अभी तक नहीं मिल पाई है। ऐश्वर्या से इस बारे में पूछने पर उनका जवाब होता है, ‘‘यदि मैं चाहती तो करियर के शुरू से ही ऐसा बहुत कुछ कर सकती थी, जिससे मुझे परंपरागत सफलता मिल सकती थी। इससे मुझे फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पोजिशन मिलती। मगर मैंने ऐसा नहीं किया। करियर के हर क्षेत्र में मुझे मीडिया, क्रिटिक्स और फैन का सहयोग मिला है। अब जैसे कि मिस वर्ल्ड क्राउन जीतने के बाद मैंने हिंदी की बजाय मणि रत्नम की तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से अपना करियर शुरू किया था। तब मैं यदि चाहती, तो और ज्यादा धमाकेदार फिल्म से अपना करियर शुरू कर सकती थी। असल में मैंने हमेशा ही कुछ अलग करना चाहा है। इसी तरह मां बनने के बाद भी मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि कौन-सा काम करना उचित है और कौन-सा अनुचित। मुझे यह देख कर अच्छा लगता है कि बहुत सारे निर्देशक मेरे साथ काम करना चाहते हैं, मैं भी उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।’’ ऐश्वर्या की अंतिम हिट फिल्म ऐ दिल है मुश्किल को माना जाए तब भी उसका श्रेय रणबीर और अनुष्का ले गए थे। ऐश्वर्या के सा‌थ ही उनके पति अभिषेक भी इसी श्रेणी में हैं। वह भी वापसी के लिए हाथ-पांव चला रहे हैं।

अपवाद हैं अनुष्का 

अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘सुई-धागा’ को लेकर नई चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उन्होंने एक बार फिर यह जता दिया है कि उनके पास टैलेंट का अभाव बिल्कुल नहीं है। वैसे इन दिनों उनकी चर्चा ज्यादातर क्रिकेट कप्तान पति विराट कोहली के संदर्भ में ही होती है। असल में क्रिकेट के इस ग्लैमर के चलते ही कुछ हीरोइनें इस वृत्त में आकर अपने आपको खो चुकी हैं। लेकिन अनुष्का इस मामले में अपवाद हैं। एक नहीं, कई बार वह विराट को यह जता चुकी हैं कि वह उनके सम्मोहन में झुकने वाली नहीं हैं। उनका अपना एक अलग वजूद है, जो वह अपनी फिल्मों के जरिए अच्छी तरह से साबित करती रहती हैं। अनुष्का कहती हैं, ‘‘फिल्म ‘सुई-धागा’ के लिए मैंने जरा भी अपना लुक नहीं बदला है। सच पर्दे पर बिना किसी ग्लैमर के आना वाकई बहुत अच्छा लगा। इस फिल्म में ऐसे कई सीन हैं, जब मुझे लगा कि मैं कुछ जीवंत पलों को जी रही हूं।’’ लेकिन उनकी पिछली फिल्मों पर नजर डालें तो फिल्लौरी, जब हैरी मेट सेजल, परी लगातार फ्लॉप रही हैं।

फ्लॉप अमित त्रिवेदी

संगीत निर्देशक अमित त्रिवेदी का सिक्का चल नहीं पा रहा है। फिल्म ‘ब्लैकमेल’ हो या ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’, फ्लॉप संगीत जैसे उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। ऐसे में यह पूछने पर कि वह अपनी फिल्मों के फ्लॉप संगीत का मुकाबला कैसे करते हैं, अमित त्रिवेदी ने दो-टूक जवाब दिया, ‘‘मैं तो डिप्रेशन में चला जाता हूं।’’ आगे उन्होंने कहा, ‘‘पूरी मेहनत और वक्त खर्च करके गाने तैयार करता हूं। ऐसे में जब कोई फिल्म नहीं चलती है तो एकदम टूट जाता हूं। इसके तो कई उदाहण हैं, ‘बॉम्बे वेलवेट’, ‘शानदार’, ‘फितूर’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘ब्लैकमेल’। ये फिल्में जिस तरह फ्लॉप हुई हैं, वैसा मैंने कभी नहीं सोचा था। इनकी सुर रचना पर मैंने कितनी मेहनत की थी। इनमें कुछ फिल्मों का संगीत तो श्रोताओं के कानों तक भी नहीं पहुंचा।’’

अक्षरा का भाग्य

साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा इन दिनों लगभग घर पर बैठी हुई हैं। फिल्म डायरेक्टर बनने का उनका शौक फिर जोर पकड़ने लगा है। अब वह कहती हैं, ‘‘मैंने अपना करियर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर ही शुरू किया था। साउथ के कई बड़े डायरेक्टर को मैंने असिस्ट किया है। पर एक्टिंग का क्रेज पापा की वजह से है। मैं इन दिनों भी साउथ की दो फिल्मों में एक्टिंग कर रही हूं। हिंदी फिल्मों के अपने एक्टिंग करियर को लेकर मैं जरा भी डिप्रेशन में नहीं हूं क्योंकि मैं डायरेक्शन के अलावा मॉडलिंग, सिंगिंग, म्यूजिक कंपोजिंग, डांसिंग आदि की भी अच्छी समझ रखती हूं। इसलिए करियर को लेकर जरा भी चिंतित होने का सवाल ही नहीं उठता है। अब मैं बहुत सीरियस होकर फिल्म डायरेक्ट करने के बारे में सोच रही हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अपनी इस फिल्म में मैं बॉलीवुड के कुछ बड़े एक्टर्स को भी लूंगी।’’
(लोकमत समाचार ब्यूरो नागपुर के साथ)

Web Title: Shah Rukh, Bobby, Aishwarya, Anushka, Amit suffers for a hit

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे