शाहरुख और गौरी खान की पुत्री सुहाना ने दिया जवाब- मेरा रंग गेहुंआ है और मैं बहुत खुश

By भाषा | Published: September 30, 2020 06:14 PM2020-09-30T18:14:35+5:302020-09-30T18:14:35+5:30

इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘अभी काफी कुछ चल रहा है और यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे हमें सुलझाने की जरूरत है। यह केवल मुझ से संबंधित नहीं है, यह हर उस लड़की या लड़के से संबंधित है जो बिना किसी कारण के हीन भावना से ग्रसित होकर बड़े हुए हैं।’’

Shah Rukh and Gauri Khan's daughter Suhana replied My color is wheatish and I am very happy | शाहरुख और गौरी खान की पुत्री सुहाना ने दिया जवाब- मेरा रंग गेहुंआ है और मैं बहुत खुश

भारतीय गेहुंआ रंग के होते हैं और कुछ लोगों द्वारा रंग को लेकर नफरत प्रदर्शित करना। (file photo)

Highlightsसुहाना खान ने सोशल मीडिया के उन उपयोगकर्ताओं को आड़े हाथ लिया जो उनके रंग को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे थे।20 वर्षीय सुहाना ने इंस्टाग्राम पर की एक पोस्ट में लिखा कि जब वह मात्र 12 वर्ष की थीं तब गेहुंए रंग को लेकर उन्हें ‘‘बदसूरत’’ कहा गया। स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, ‘‘ये कुछ टिप्पणी हैं जो मेरे रूप रंग को लेकर की गई हैं।’’

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान एवं निर्माता गौरी खान की पुत्री सुहाना खान ने सोशल मीडिया के उन उपयोगकर्ताओं को आड़े हाथ लिया जो उनके रंग को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे थे।

20 वर्षीय सुहाना ने इंस्टाग्राम पर की एक पोस्ट में लिखा कि जब वह मात्र 12 वर्ष की थीं तब गेहुंए रंग को लेकर उन्हें ‘‘बदसूरत’’ कहा गया। उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘अभी काफी कुछ चल रहा है और यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे हमें सुलझाने की जरूरत है। यह केवल मुझ से संबंधित नहीं है, यह हर उस लड़की या लड़के से संबंधित है जो बिना किसी कारण के हीन भावना से ग्रसित होकर बड़े हुए हैं।’’

सुहाना ने अपने रंग को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, ‘‘ये कुछ टिप्पणी हैं जो मेरे रूप रंग को लेकर की गई हैं।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय गेहुंआ रंग के होते हैं और कुछ लोगों द्वारा रंग को लेकर नफरत प्रदर्शित करना उनकी असुरक्षित प्रकृति को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं 12 वर्ष की थी तब पुरुषों और महिलाओं द्वारा मुझे मेरे रंग की वजह से बदसूरत कहा गया। इस तथ्य के अलावा कि ये वास्तव में वयस्क थे, दुख की बात यह है कि हम सभी भारतीय हैं जो हमें स्वत: ही गेहुंआ बनाता है..हां हमारा रंग थोड़ा अलग-अलग होता है, लेकिन आप स्वयं को 'मेलेनिन' से कितना भी दूर करने का प्रयास करें, इसमें सफल नहीं हो सकते। अपने लोगों से नफरत करने का केवल यही मतलब है कि आप असुरक्षित महसूस करते हैं।’’ 

Web Title: Shah Rukh and Gauri Khan's daughter Suhana replied My color is wheatish and I am very happy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे