Shabaash Mithu First Look: मिताली राज के किरदार में तापसी का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी, कट शॉट लगाते दिखींं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 29, 2020 01:33 PM2020-01-29T13:33:13+5:302020-01-29T13:39:49+5:30

Shabaash Mithu First Look: पोस्टर करते हुए तापसी ने लिखा, मुझसे हमेशा से पूछा जाता है कि तुम्हारा फेवरेट मेल क्रिकेटर कौन है?

shabaash mithu taapsee pannu first look poster as cricketer mithali raj | Shabaash Mithu First Look: मिताली राज के किरदार में तापसी का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी, कट शॉट लगाते दिखींं

मिताली राज (ट्विटर से साभार)

Highlightsमिताली राज महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।मिताली राज वनडे में 6000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं।

तापसी पन्नू अपकमिंग फिल्म Shabaash Mithu को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के किरदार में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है।

पोस्टर करते हुए तापसी ने लिखा- 'मुझसे हमेशा से पूछा जाता है कि तुम्हारा फेवरेट मेल क्रिकेटर कौन है, लेकिन आपको उससे ये पूछना चाहिए कि आपकी फीमेल क्रिकेटर कौन है। ये वो बयान है जिसने हर क्रिकेट प्रेमी को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि क्या वो खेल से प्यार करता है या इसे खेलने वाले जेंडर से। मिताली राज, आप अल्टीमेट गेम चेंजर हैं।'



मिताली राज का सिर्फ 17 साल में मिताली का चयन भारतीय टीम में हो गया। 1999 में मिताली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करते हुए डेब्यू मैच में ही आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 114 रन जड़ दिए। मिताली राज भारत की एक मात्र महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें उनके 7 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट में मिताली ने 20 साल पूरे किए हैं।मिताली राज के नाम वनडे क्रिकेट में भी कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन पर...

1) मिताली राज महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।
2) मिताली राज वनडे में 6000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं।
3) मिताली राज 200 वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर हैं।
4) वह महिला वनडे क्रिकेट में लगातार सात फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाली भी दुनिया की पहली क्रिकेटर हैं।
5) मिताली महिला वनडे में दुनिया में सर्वाधिक अर्धशतक (52*) बनाने वाली खिलाड़ी हैं।
6) वह लगातार सबसे ज्यादा महिला वनडे (109) खेलने वाली क्रिकेटर हैं।
7) मिताली राज के नाम महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे लंबे समय तक खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 16 जून 1999 को अपना वनडे डेब्यू किया था और 2019 में ही आयरलैंड की क्लेयर शिलिंगटन का 19 साल 195 दिन तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा।
8) मिताली महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक मैचों (126) में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी हैं। उनके बाद इंग्लैंड की चार्ली एडवर्ड्स (117) का नंबर है।
9) वनडे में सबसे सफल रन चेज में मिताली राज की औसत (111) सबसे बेहतर है। वह इस मामले में एमएस धोनी (103) और विराट कोहली (96) से भी आगे है।

Read in English

Web Title: shabaash mithu taapsee pannu first look poster as cricketer mithali raj

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे