CAA को लेकर बॉलीवुड एक्टर संजय खान का बयान, एक-दूसरे को धर्म के चश्मे से देखना बंद करें

By भाषा | Published: February 25, 2020 06:14 PM2020-02-25T18:14:35+5:302020-02-25T18:14:35+5:30

उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) समर्थक और विरोधी समूहों के बीच हिंसा प्रदर्शन लगातार जारी है।

Sanjay Khan launched his new book Assalamualaikum Watan | CAA को लेकर बॉलीवुड एक्टर संजय खान का बयान, एक-दूसरे को धर्म के चश्मे से देखना बंद करें

संजय खान। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsकिताब का विमोचन महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और राज्य के चिकित्सा शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री अमित देशमुख ने किया। उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) समर्थक और विरोधी समूहों के बीच हिंसा प्रदर्शन लगातार जारी है।

अभिनेता एवं फिल्मकार संजय खान ने सभी भारतीयों से अनुरोध किया कि वे एकदूसरे को धर्म के संर्कीण चश्मे से नहीं देखें। उन्होंने कहा कि सरकार को ‘अल्पसंख्यक’ शब्द का इस्तेमाल बंद करना चाहिए। खान ने ‘अस्सलाम अलैकुम वतन’ नाम की अपनी नई किताब के विमोचन के अवसर पर यह कहा। इसमें भारत की विरासत को आकार देने में मुस्लिमों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया है और भारतीय मुस्लिमों को मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

किताब का विमोचन महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और राज्य के चिकित्सा शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री अमित देशमुख ने किया। खान ने कहा, ‘‘भारतीय मुसलमान के तौर पर हमें गर्व की अनुभूति होनी चाहिए। सशक्तिकरण और जिम्मेदारी का भाव होना चाहिए क्योंकि दुनिया के सभी मुस्लिमों के लिए हम उपलब्धि के दिशासूचक की ओर मार्ग प्रशस्त करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी मातृभूमि पर पराए नहीं हैं, हम इस मिट्टी के बेटे और बेटी हैं।’’ इस मौके पर राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि खान धर्मनिरपेक्ष भारत की विचारधारा को आगे लेकर गए हैं। 

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) समर्थक और विरोधी समूहों के बीच हिंसा प्रदर्शन लगातार जारी है। मंगलवार को मरने वालों की बढ़कर नौ हो गई है। जीटीबी अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अस्पताल में डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत लाया घोषित किया। अधिकारियों ने बताया कि 35 घायल लोगों को भी अस्पताल लाया गया है। 

Web Title: Sanjay Khan launched his new book Assalamualaikum Watan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे