बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका रवाना, अमिताभ बच्चन और सलमान खान ने फोन कर बढ़ाया हौसला

By अमित कुमार | Published: August 12, 2020 07:07 AM2020-08-12T07:07:48+5:302020-08-12T07:07:48+5:30

संजय दत्त की लेटेस्ट फिल्म सड़क 2 इस महीने 28 तारीख को रिलीज होने वाली है, जिसे कोरोना वायरस के कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा।

Sanjay Dutt diagnosed with stage three lung cancer US for further treatment | बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका रवाना, अमिताभ बच्चन और सलमान खान ने फोन कर बढ़ाया हौसला

लीलावती अस्पताल में भर्ती थे संजय दत्त। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsबाबा को कैंसर होने के बारे में जानकारी मिलते ही उन्हें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और सलमान खान जैसे सितारों ने फोन भी किया। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बाद सोमवार को संजय को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। संजय की फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर भी रिलीज होना था, लेकिन इसे टाल दिया गया।

अभिनेता संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर है। कैंसर स्टेज 3 पर है। इलाज के लिए संजय तुरंत अमेरिका रवाना हो गए हैं। बताया जाता है कि हाल ही में अस्पताल में भर्ती होने के दौरान हुई जांच में उन्हें कैंसर होने की पुष्टि हुई है। बाबा को कैंसर होने के बारे में जानकारी मिलते ही उन्हें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और सलमान खान जैसे सितारों ने फोन भी किया। 

संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त भी फोन नहीं उठा रही हैं। लेकिन, फिलहाल उनकी किसी से बात नहीं हो सकी है। संजय दत्त की पत्नी मान्यता और उनके दोनों बच्चे फिलहाल दुबई में हैं। उनके घर पहुंचे करीबी दोस्त ने बताया, ''संजय दत्त आशान्वित हैं कि कैंसर ठीक हो सकता है। इस स्टेज पर कैंसर ठीक हो सकता है। उन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है।'' 

मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते काम से लेंगे ब्रेक

दरअसल, स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बाद सोमवार को संजय को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन, दो दिन बाद ही छुट्टी दे दी गई थी। आज उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि वे फिलहाल फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं। संजय दत्त ने पोस्ट लिखा, ''हैलो दोस्तो, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते काम से कुछ समय का ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकोंसे कहना चाहता हूं कि वे परेशान न हों और बेवजह अफवाहें न फैलाएं। आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा।'' 

लीलावती अस्पताल में भर्ती थे संजय दत्त

संजय की फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर भी रिलीज होना था, लेकिन इसे टाल दिया गया। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही पीरियड ड्रामा फिल्म 'शमशेरा' की अंतिम शेड्यूल की शूटिंग भी रोक दी गई है। संजय दत्त को शनिवार (8 अगस्त) को सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और दो दिन बाद ही यानि सोमवार की दोपहर को अस्पताल को छुट्टी मिल गई थी, लेकिन अपने पाली हिल के घर में पहुंचने के अगले दिन ही संजय दत्त ने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए छुट्टी पर जाने का बड़ा ऐलान कर दिया।

Web Title: Sanjay Dutt diagnosed with stage three lung cancer US for further treatment

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे