इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे संजय दत्त ने फैंस की अपील, कहा- मेरे लिए दुआ कीजिए

By अमित कुमार | Published: August 19, 2020 06:54 AM2020-08-19T06:54:40+5:302020-08-19T06:54:40+5:30

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फेंफड़ों के कैंसर का इलाज कराने अमेरिका के लिए रवाना होने वाले थे। लेकिन फिलहाल एक्टर अपना शुरुआती इलाज मुंबई में कराएंगे।

Sanjay Dutt asks fans to pray for him as he leaves for hospital | इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे संजय दत्त ने फैंस की अपील, कहा- मेरे लिए दुआ कीजिए

परिवार संग संजय दत्त। (फाइल फोटो)

Highlightsघर से निकलते वक्त संजय दत्त की पत्नी मान्यता, बहनें प्रिया और नम्रता भी उनके साथ थीं। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बाद संजय को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।संजय दत्त के फैंस से मान्यता ने अपील की है कि वह संजय दत्त से जुड़ी किसी अफवाह पर तुरंत विश्वास न करें।

लंग कैंसर से जूझ रहे अभिनेता संजय दत्त का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल इलाज में होगा। अस्पताल जाने से पहले संजय ने कहा, ''मेरी लिए दुआ करो।'' घर से निकलते वक्त उनकी पत्नी मान्यता, बहनें प्रिया और नम्रता भी उनके साथ थीं। मान्यता ने बाद में बताया, ''संजय का शुरुआती ट्रीटमेंट मुंबई में ही होगा। कोविड-19 हालात सामान्य होने के बाद ट्रैवल प्लान बनाया जाएगा। 

फिलहाल वे कोकिलाबेन अस्पताल में डॉक्टरों के हाथों में सुरक्षित हैं।'' पिछले मंगलवार को संजय ने काम से ब्रेक लेने की घोषणा की थी। कयास थे कि वे स्टेज 3 के कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं। दरअसल, स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बाद संजय को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन, दो दिन बाद ही छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि वे फिलहाल फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं।

आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा

 संजय दत्त ने पोस्ट लिखा, ''हैलो दोस्तो, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते काम से कुछ समय का ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकोंसे कहना चाहता हूं कि वे परेशान न हों और बेवजह अफवाहें न फैलाएं। आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा।'' 

 

मान्यता दत्त को भरोसा संजय जल्द होंगे ठीक

 संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का बयान भी सामने आया है। संजय दत्त के फैंस से मान्यता ने अपील की है कि वह संजय दत्त से जुड़ी किसी अफवाह पर तुरंत विश्वास न करें। संजय की सेहत को लेकर मान्यता ने भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। अपनी बात को जारी रखते हुए मान्यता ने कहा कि संजय दत्त एक फाइटर हैं और वह जल्द ही रिकवरी कर लेंगे। 

Web Title: Sanjay Dutt asks fans to pray for him as he leaves for hospital

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे