'सिटाडेल' के सेट पर घायल हुई संमाथा! एक्ट्रेस ने बुरी तरह जले हाथों की तस्वीर की साझा
By अंजली चौहान | Updated: February 28, 2023 14:34 IST2023-02-28T14:27:27+5:302023-02-28T14:34:00+5:30
अक्सर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ साझा करती रहती हैं, संमाथा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

photo credit: Samantha Ruth Prabhu
मुंबई: साउथ स्टार संमाथा रुथ प्रभु नई वेब सीरीज सिटाडेल में जल्द नजर आने वाली हैं। फिल्म निर्माता जोड़ी रूसो ब्रदर्स की एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल के हिंदी संस्करण की शूटिंग में संमाथा इस समय व्यस्त हैं और काफी समय से सिनेमा से दूर वह जल्द ही अपने फैन्स के बीच आने वाली हैं। इस सीरीज में वह एक्टर वरुण धवन के साथ नजर आएंगी।
अक्सर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ साझा करती रहती हैं, संमाथा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से संमाथा ने जो तस्वीर शेयर की हैं उसने फैन्स की चिंता को बढ़ा दिया है।
दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने हाथों की फोटो शेयर की है, जिसमें उनके हाथ बुरी तरह से जले हुए दिख रहे हैं। संमाथा के दोनों हाथों में चोट के कई निशाना है। इन तस्वीर को देख फैन्स अटकले लगा रहे हैं कि वेब सीरीज सिटाडेल के शूट के दौरान एक्ट्रेस को ये चोटे आई हैं।
मंगलवार को एक्ट्रेस ने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "पर्क ऑफ एक्शन"
क्या है सिटाडेल की कहानी?
सिटाडेल एक्शन से भरपूर साइंस फिक्शन ड्रामा सीरीज है। इसके हिंदी संस्करण में संमाथा, वरुण धवन और प्रियंका चोपड़ा मुख्य किरदार में हैं। जानकारी के अनुसार, सीरीज के पहले सीजन में 6 एपिसोड्स जारी किए जाएंगे, जिनमें से दो अप्रैल में रिलीज किए जा रहे हैं।
'शाकुंतलम' में भी नजर आएंगी संमाथा
सिटाडेल में काम करने के साथ एक्ट्रेस इस समय कई अन्य प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं। फिल्म शाकुंतलम को लेकर एक्ट्रेस काफी चर्चा में हैं। उनके फैन्स उन्हें देखने के लिए बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार ये फिल्म 14 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म में कबीर बेदी, सचिन खेडेकर, प्रकाश राज, गौतमी, अनन्या नगल्ला, अदिति बालन आदि दिखाई देंगे।
