वाल्मीकि समुदाय के 'अपमान' मामले में सलमान की याचिका पर दो हफ्ते बाद होगी सुनवाई, छह राज्यों में दर्ज है केस

By भाषा | Published: August 10, 2018 09:13 PM2018-08-10T21:13:44+5:302018-08-10T21:13:44+5:30

फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रोमोशन के दौरान वाल्मीकि समुदाय के खिलाफ अपनी कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए अपने खिलाफ छह राज्यों में दर्ज प्राथमिकियों को रद्द करने का अनुरोध किया है।

salman khan plea will be heared after two week in valmiki community defamation allegation | वाल्मीकि समुदाय के 'अपमान' मामले में सलमान की याचिका पर दो हफ्ते बाद होगी सुनवाई, छह राज्यों में दर्ज है केस

वाल्मीकि समुदाय के 'अपमान' मामले में सलमान की याचिका पर दो हफ्ते बाद होगी सुनवाई, छह राज्यों में दर्ज है केस

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की उस अर्जी पर सुनवायी दो सप्ताह बाद करने का आज निर्णय किया जिसमें उन्होंने फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रोमोशन के दौरान वाल्मीकि समुदाय के खिलाफ अपनी कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए अपने खिलाफ छह राज्यों में दर्ज प्राथमिकियों को रद्द करने का अनुरोध किया है।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की एक पीठ ने पक्षों से कहा कि वे तब तक अपनी कागजी कार्रवाई पूरी कर लें। पीठ ने अर्जी पर अंतिम सुनवायी दो सप्ताह बाद करना तय किया।

अदालत ने खान के खिलाफ विभिन्न राज्यों में दर्ज प्राथमिकियों के आधार पर आपराधिक कार्यवाही और जांच पर गत 23 अप्रैल को रोक लगा दी थी। 

वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज किशन कौल अभिनेता की ओर से पेश हुए और अभिनेता के खिलाफ शिकायतों को ‘‘प्रेरित’’ करार दिया।

इससे पहले अदालत ने अधिवक्ता से कहा था कि वह खान के खिलाफ दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और मुम्बई जैसे राज्यों में दर्ज मामलों की जानकारी मुहैया करायें।

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: salman khan plea will be heared after two week in valmiki community defamation allegation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे