सलमान खान के ड्राइवर और दो स्टाफ हुए कोरोना संक्रमित, सेल्फ आइसोलेशन में गए 'भाईजान'

By विनीत कुमार | Published: November 19, 2020 08:04 AM2020-11-19T08:04:55+5:302020-11-19T08:27:54+5:30

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आइसोलेशन में चले गए हैं। उनके ड्राइवर और दो स्टाफ मेंबर दरअसल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सलमान का भी कोरोना टेस्ट किया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है।

Salman Khan in Isolation after his driver and two staff members tested coronavirus positive | सलमान खान के ड्राइवर और दो स्टाफ हुए कोरोना संक्रमित, सेल्फ आइसोलेशन में गए 'भाईजान'

सलमान खान सेल्फ आइसोलेशन में गए, ड्राइवर और स्टाफ मेंबर कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)

Highlightsसलमान खान सेल्फ आइसोलेशन में गए, पर्सनल ड्राइवर और दो स्टाफ मेंबर मिले कोरोना संक्रमितसलमान खान और उनके परिवार की भी की गई कोरोना जांच, अभी रिपोर्ट का है इंतजार

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के ड्राइवर सहित दो स्टाफ मेंबर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद सलमान खान ने एहतियात के तौर पर खुद को 14 दिन के लिए आइसोलेट कर लिया है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान और उनके परिवार वालों का भी कोरोना टेस्ट किया गया है और उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।

मिली जानकारी के अनुसार सलमान खान के पर्सनल ड्राइवर अशोक कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। सलमान खान के इन सभी स्टाफ को बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिग बॉस-14 और 'राधे' की शूटिंग में व्यस्त थे सलमान खान

सलमान खान इन दिनों टीवी रियलिटी शो बिग बॉस-14 को भी होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में इस बात की अभी जानकारी नहीं मिल सकी है कि वे अगले कुछ एपिसोड्स के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। साथ ही सलमान ने हाल में 'राधे' फिल्म की भी शूटिंग शुरू की है। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी हैं।

ये भी बताया जा रहा है कि खान परिवार सलीम खान और सलमा खान की वेडिंग एनिवर्सरी के जश्न का भी इंतजार कर रहा था। हालांकि, कोरोना के कारण इसे अभी रद्द कर दिया गया है। 

सलमान खान बिग बॉस 14 को पिछले कई सालों से होस्ट कर रहे हैं। वो शो के वीकेंड का वार में नजर आते हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस में शुरुआती लॉकडाउन के दौरान सलमान खान ने अपना समय पनवेल में अपने फार्महाउस पर समय बिताया था। इस बीच सलमान खान या उनके परिवार की ओर से इस संबंध में कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 5,011 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,57,520 हो गई। इसमें 16,30,111 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। 

अब तक महाराष्ट्र में 46,202 लोग अपनी जान कोरोना की वजह से गंवा चुके हैं। फिलहाल महाराष्ट्र में 80,221 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुंबई शहर में ही बुधवार को कोविड-19 के 871 नए मरीज सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,71,531 हो गई। मुंबई में कुल 10,615 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है।

Web Title: Salman Khan in Isolation after his driver and two staff members tested coronavirus positive

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे