सलमान खान बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं जो अपनी दोस्ती को निभाने के लिए जाने जाते हैं। इंडस्ट्री में उनके दोस्त हों या आम पब्लिक में उनके फैंस, सलमान की दिलदारी के किस्से हर जगह फेमस हैं। वहीं सलमान खान का नाम सिंगर यूलिया वंतुर के साथ कई दिनों से जोड़ा जा रहा है। हाल ही में यूलिया ने अपना जन्मदिन मनाया है। अब खबर है कि सलमान ने यूलिया को उनके जन्मदिन पर बेहद खास तोहफा दिया है।
सलमान और यूलिया के अफेयर को लेकर अभी तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है। मगर अक्सर सलमान यूलिया के साथ स्पॉट किए गए हैं। एनडीटीवी की खबर की मानें तो 24 जुलाई को यूनिया वंतुर के जन्मदिन पर सलमान खान ने उन्हें एक हीरे की खूबसूरत अंगूठी तोहफे में दी है। सिर्फ यही नहीं खबर तो ये भी है कि इस गिफ्ट को देने की सलाह खुद सलमान खान की मां ने उन्हें दी थी।
यूलिया ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में यूलिया वंतुर अपने दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते दिखाई दे रही हैं। मगर इन फोटोज में कहीं भी सलमान खान नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं सलमान खान यूलिया संग रिश्ते को लेकर कभी खुलकर बात करते नहीं है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही दबंग 3 फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। वही इन दिनों इस फिल्म के लिए सलमान काफी मेहनत कर रहे हैं। सलमान की ये फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज हो रही है।