सलमान की सजा पर पाकिस्तान के विदेशमंत्री का बेतुका बयान, कहा-मुसलमान होने की सजा मिली

By भारती द्विवेदी | Published: April 5, 2018 10:20 PM2018-04-05T22:20:34+5:302018-04-05T22:20:34+5:30

जमानत के लिए सेशन कोर्ट में दायर याचिका पर कल सुबह 10.30 बजे से कोर्ट में सुनवाई होगी।

Salman is being punished for being muslim, says foreign minister of Pakistan | सलमान की सजा पर पाकिस्तान के विदेशमंत्री का बेतुका बयान, कहा-मुसलमान होने की सजा मिली

सलमान की सजा पर पाकिस्तान के विदेशमंत्री का बेतुका बयान, कहा-मुसलमान होने की सजा मिली

नई दिल्ली, 5 अप्रैल: काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की स्थानीय अदालत ने सलमान खान को पांच साल की जेल, साथ ही 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। फिलहाल सलमान खान को जोधपुर के सेंट्रल जेल के बैरक नंबर दो में रखा गया है। सलमान जेल में कैदी नंबर 106 बनकर रहेंगे। सलमान खान सजा को मिली सजा पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सलमान खान की सजा पर पाकिस्तान से भी प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सलमान खान की सजा पर बेहद ही बेतुका बयान दिया है। उनके मुताबिक सलमान खान को मुसलमान होने की सजा मिली है। 

पाकिस्तान विदेशमंत्री ख्वाजा आसिफ की माने तो सलमान का अगर सत्ताधारी दल यानी कि भाजपा से किसी भी तरीके से संबंध होता तो उन्हें कम सजा मिलती। आसिफ ने ये बातें पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा है। पाकिस्तानी विदेशमंत्री ने अपने इस बयान से इस सजा को कम्यूनल रंग देने की कोशिश की है।

बता दें कि सलमान जेल में रेप के आरोप में सजा काट रहे आसाराम बापू के साथ रहेंगे। सलमान खान के वकील ने जमानत के लिए सेशन कोर्ट में याचिका दायर कर दी है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। काले हिरण की हत्या मामले में अन्य चार आरोपी सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू को अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है।

Web Title: Salman is being punished for being muslim, says foreign minister of Pakistan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे