इस दिन OTT पर रिलीज होगी प्रभास की 'सालार: सीज फायर - भाग 1', हिंदी के अलावा तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम में भी उपलब्ध होगी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 19, 2024 12:34 PM2024-01-19T12:34:12+5:302024-01-19T12:35:49+5:30

प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की मुख्य भूमिका वाली सालार: भाग 1 सीजफायर दिसंबर में रिलीज़ हुई थी। इसे केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। अब यह फिल्म 20 जनवरी, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Salaar Ceasefire OTT release South Superstar Prabhas stream on Netflix from January 20 | इस दिन OTT पर रिलीज होगी प्रभास की 'सालार: सीज फायर - भाग 1', हिंदी के अलावा तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम में भी उपलब्ध होगी

"सलार: सीज फायर - भाग 1" बॉक्स ऑफिस पर अब भी अपनी उपस्थिति बनाए हुए है

Highlightsसालार: भाग 1 सीजफायर दिसंबर में रिलीज़ हुई थी20 जनवरी, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगीबॉक्स ऑफिस पर अब भी अपनी उपस्थिति बनाए हुए है

Salaar Ceasefire OTT release: साउथ सुपरस्टॉर प्रभास की फिल्म सालार पार्ट-1 सीजफायर सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए भी तैयार है। सालार किस दिन से ओटीटी पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी इसकी जानकारी सामने आ गई है। जो दर्शक सिनेमाघरों में इस एक्शन फिल्म का आनंद लेने से चूक गए थे वह अब घर बैठे अपनी टीवी स्क्रीन पर धमाकेदार एक्शन का मजा ले सकेंगे।

कब होगी ओटीटी पर रिलीज

प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की मुख्य भूमिका वाली सालार: भाग 1 सीजफायर दिसंबर में रिलीज़ हुई थी। इसे केजीएफ के निर्देशक  प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। अब यह फिल्म 20 जनवरी, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम जैसी सभी भाषाओं में भी उपलब्ध होगी। फिल्म का हिंदी संस्करण अपनी शुरुआती रिलीज के 56 दिन पूरे होने के बाद ही ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए आएगा।

अब तक की कमाई

प्रभास की एक्शन से भरपूर फिल्म "सलार: सीज फायर - भाग 1" बॉक्स ऑफिस पर अब भी अपनी उपस्थिति बनाए हुए है। Sacnilk.com के अनुमान के अनुसार फिल्म ने भारत में 405.38 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।  ₹270 करोड़ के बजट में निर्मित होने के बावजूद, इसने 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की रैंकिंग में पांचवां स्थान हासिल किया है। अपने शुरुआती सप्ताहांत में ही प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म ने कुल ₹308 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें सबसे अधिक योगदान तेलुगु संस्करण का ₹186.05 करोड़ और हिंदी संस्करण का ₹92.5 करोड़ था। इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अब तक 650 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। 
 
क्या है फिल्म की कहानी

सालार में प्रभास के किरदार का नाम देवा है। मेरिका से लौटी आध्या (श्रुति हसन) का जीवन खतरे में है इसलिए वह बचकर भागते हुए जिस घर में छिपती है वह घर देवा का ही होता है। देवा उसे बचाता है। फिल्म में एक काल्पनिक दुनिया  'खानसार' को दिखाया गया है। खानसार एक ऐसी जगह जहां के लोग कोई कानून नहीं मानते और उनकी खुद की आर्मी है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। श्रिया रेड्डी और जगपती बाबू की भी भूमिकाएं हैं लेकिन उनके हिस्से कुछ खास आया नहीं है। 2 घंटे 52 मिनट की इस फिल्म में गजब का एक्शन है।

Web Title: Salaar Ceasefire OTT release South Superstar Prabhas stream on Netflix from January 20

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे