सायरा बानो का लेफ्ट वेंट्रिकुलर हुआ फेल; होगी एंजियोग्राफी, दिलीप कुमार के निधन से सदमे में थीं

By अनिल शर्मा | Published: September 2, 2021 09:00 AM2021-09-02T09:00:16+5:302021-09-02T09:15:47+5:30

सायरा बानो का इलाज कर रहे डॉक्टर नितिन गोखले ने उनकी सेहत को लेकर अपडेट दिया है। ई टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा है कि सायरा बानो का लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल हो गया है।

saira banu left ventricular failed Will be angiography she was shocked by the death of dilip Kumar | सायरा बानो का लेफ्ट वेंट्रिकुलर हुआ फेल; होगी एंजियोग्राफी, दिलीप कुमार के निधन से सदमे में थीं

सायरा बानो का लेफ्ट वेंट्रिकुलर हुआ फेल; होगी एंजियोग्राफी, दिलीप कुमार के निधन से सदमे में थीं

Highlights सायरा बानो का लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल हो गया हैः इलाज कर रहे डॉ. नितिन गोखलेउनकी एंजियोग्राफी होगी और फिर इलाज किया जाएगाः गोखलेडॉक्टर गोखले ने कहा कि उम्मीद है कि आज आईसीयू से बाहर लाकर नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा

Saira Banu Health Update: सायरा बानो के पारिवारिक दोस्त ने बताया है कि वह (सायरा) दिलीप कुमार के निधन के बाद से ही काफी तनाव में थीं। उन्होंने इस खबर से भी इनकार किया कि अभिनेत्री को दिल का दौरा पड़ा था। 77 वर्षीय सायरा पिछले तीन दिनों से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें रक्तचाप की समस्या के बाद भर्ती कराया गया था।

वहीं सायरा बानो का इलाज कर रहे डॉक्टर नितिन गोखले ने उनकी सेहत को लेकर अपडेट दिया है। ई टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा है कि सायरा बानो का लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल हो गया है। इस वजह से उनकी एंजियोग्राफी होगी और फिर इलाज किया जाएगा। गोखले ने बताया कि अभिनेत्री की सेहत में पहले से सुधार है और अनुमान है कि आज उन्हें आईसीयू से बाहर लाकर नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

इलाज कर रहे डॉक्टर ने आगे बताया कि एंजियोग्राफी अपने समय पर की जाएगी, लेकिन इसके पहले सायरा बानो को डिस्चार्ज किया जाएगा और उन्हें एंजियोग्राफी के लिए दोबारा से भर्ती कराना पड़ेगा। गोखले ने बताया कि इन सबसे पहले उनके डायबिटीज को कंट्रोल करना भी जरूरी है।

इससे पहले पारिवारिक दोस्त फैजल फारूखी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि सायरा को हार्ट अटैक आने की खबर सरासर गलत है। उन्हें चेस्ट कंजेशन (छाती में रक्त जमा होने) के चलते तीन दिन पहले अस्पताल में दाखिल कराया गया था।  सायरा बानो की हालत अब स्थिर है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका अच्छी तरह से इलाज चल रहा है और उन्हे लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है।

 

Web Title: saira banu left ventricular failed Will be angiography she was shocked by the death of dilip Kumar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे