सैफ का बड़ा बयान- 'तान्हाजी' इतिहास से छेड़छाड़, अंग्रेजों के आने से पहले भारत का अस्तित्व नहीं था, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 20, 2020 01:22 PM2020-01-20T13:22:49+5:302020-01-20T13:22:49+5:30

तान्हाजी फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले सैफ अली खान ने रविवार को एक इंटरव्यू में कहा कि तानाजी में जो दिखाया गया है

saif ali khan says do not think there was a concept of india | सैफ का बड़ा बयान- 'तान्हाजी' इतिहास से छेड़छाड़, अंग्रेजों के आने से पहले भारत का अस्तित्व नहीं था, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास

सैफ का बड़ा बयान- 'तान्हाजी' इतिहास से छेड़छाड़, अंग्रेजों के आने से पहले भारत का अस्तित्व नहीं था, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास

Highlightsअजय देवगन की फिल्म तान्हाजी : अनसंग वॉरियर 10 जनवरी को पर्दे पर रिलीज हुई थी। ये फिल्म इस साल की पहली सुपरहिट फिल्म बन चुकी है

अजय   देवगन की फिल्म तान्हाजी : अनसंग वॉरियर 10 जनवरी को पर्दे पर रिलीज हुई थी। ये फिल्म इस साल की पहली सुपरहिट फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 166 करोड़ का कुल कलेक्शन कर लिया है। फिल्म फैंस को जमकर पसंद आ रही है। कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। लेकिन अब फिल्म को लेकर एक विवाद पैदा हो गया है।

तान्हाजी  फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले सैफ अली खान ने रविवार को एक इंटरव्यू में कहा कि तानाजी में जो दिखाया गया है, वह इतिहास का हिस्सा नहीं है। सैफ ने एतिहासिक तथ्यों से छेड़छड़ को गलत बताते हुए कहा है कि इस फिल्म में मेरा रोल दिलचस्प था और कुछ वजहों से मैं स्टैंड नहीं ले पाया। 



लेकिन हो सकता है कि अगली बार मैं ले सकूं। सैफ ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा कि अग्रेजों के आने से पहले भारत का कोई अस्तित्व नहीं था। हालांकि, इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर सैफ की काफी खिंचाई भी हो रही है। कई लोग सैफ के इतिहास के ज्ञान और उनके इतिहास बोध पर सवाल उठा रहे हैं।




 तान्हाजी में सैफ ने उदयभान राठौर का रोल निभाया था।  ऐसे में सैफ ने कहा है कि मैं  ऐसी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होना पसंद करूंगा, जो एक स्टैंड ले और लोगों को बताए कि इतिहास क्या है, ना कि निश्चित प्रकार की सोच के साथ इससे छेड़छाड़ करे। लोग कहते हैं कि यह चलता है। यह एक आइडिया है जो चल निकला है, लेकिन यह वास्तव में खतरनाक है।

Web Title: saif ali khan says do not think there was a concept of india

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे