Saif Ali Khan Attack: चोरी या फिर साजिश! क्यों और कैसे हुआ सैफ अली खान पर हमला? क्या है इसका बिश्नोई गैंग से संबंध, जानें
By अंजली चौहान | Updated: January 16, 2025 14:24 IST2025-01-16T14:21:01+5:302025-01-16T14:24:12+5:30
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान को मुंबई में उनके बांद्रा स्थित आवास पर "डकैती" के दौरान एक घुसपैठिए ने कई बार चाकू मारा था। अभिनेता की सर्जरी लीलावती अस्पताल में हुई।

Saif Ali Khan Attack: चोरी या फिर साजिश! क्यों और कैसे हुआ सैफ अली खान पर हमला? क्या है इसका बिश्नोई गैंग से संबंध, जानें
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के ऊपर जानलेवा हमला होने के बाद उनका इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है। शुरुआती जांच के मुताबिक, बुधवार देर रात सैफ के घर पर चोरी के इरादे से चोर घुसा। जिससे भिड़ते हुए सैफ को चोट लगी क्योंकि हमलावर ने उनपर चाकू से हमला किया।
इसके बाद अभिनेता की लीलावती अस्पताल में सर्जरी हुई। मुंबई पुलिस सलमान खान के शिकार मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
#WATCH | Film director Siddharth Anand arrives at Lilavati Hospital in Bandra, Mumbai
— ANI (@ANI) January 16, 2025
Actor Saif Ali Khan is admitted here following an attack on him by an intruder at his home in Bandra pic.twitter.com/sonBAbw3Qs
अब पुलिस की जांच में नया एंगल सामने आ रहा है जिसे लेकर फ्री प्रेस जनरल की एक रिपोर्ट सामने आई है। इसके मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी, क्योंकि उसने दावा किया था कि 'दबंग' अभिनेता ने फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काले हिरणों का शिकार किया था। गौरतलब है कि काले हिरण (चिंकारा) को बिश्नोई समुदाय पवित्र मानता है।
सैफ अली खान पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान के करीबी सहयोगी बाबा सिद्दीकी की लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के ठीक तीन महीने बाद हमला किया गया था। सिद्दीकी की कथित तौर पर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि वह सलमान खान का दोस्त था। पिछले साल अप्रैल में, बिश्नोई गिरोह द्वारा कथित तौर पर किराए के लोगों द्वारा सलमान खान के आवास के बाहर गोलियां भी चलाई गई थीं।
Mumbai Police Crime Branch officials arrive at Saif Ali Khan's residence after attack by intruder
— ANI Digital (@ani_digital) January 16, 2025
Read @ANI | Story https://t.co/PkPjE58Kck#SaifAliKhan#Intruder#MumbaiPolicepic.twitter.com/gzhrd4pZtf
हालांकि, पुलिस ने अभी तक हमले में किसी गिरोह के शामिल होने की पुष्टि नहीं की है। यह मामला सितंबर 1998 का है, जब 'हम साथ-साथ हैं' फिल्म के कलाकार - सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम - काले हिरण के शिकार के विवाद में उलझे थे। मामले के एक महीने बाद, बिश्नोई समुदाय के सदस्यों ने सलमान खान और 'हम साथ-साथ हैं' के उनके सह-कलाकारों के खिलाफ दो जानवरों को मारने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई।
बाद में, सलमान खान को छोड़कर बाकी सभी हस्तियों को अदालत ने बरी कर दिया। सलमान खान पर दो काले हिरणों के शिकार का आरोप है। संयोग से, सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर भी फिल्म का हिस्सा थीं।
सैफ अली खान पर चाकू से हमला
सैफ अली खान को चाकू से किए गए हमले में छह चोटें आईं, जिनमें से दो गहरी थीं। कथित तौर पर अब वह खतरे से बाहर हैं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि हमलावर सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह के कमरे की ओर जा रहा था, तभी नौकरानी चिल्लाने लगी। सैफ मौके पर पहुंचे और कथित चोर से हाथापाई की।
इस दौरान अभिनेता को छह चोटें आईं। पुलिस मामले में नौकरानी की भूमिका की भी जांच कर रही है। अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कथित तौर पर अभिनेता के घर में काम करने वाली नौकरानी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।