ऋषि कपूर की बीमारी को लेकर रणधीर कपूर ने दिया बयान, कहा- कोई कैसे कह सकता है कि उनके भाई को कैंसर है

By विवेक कुमार | Published: October 4, 2018 11:45 AM2018-10-04T11:45:31+5:302018-10-04T11:45:31+5:30

ऋषि कपूर के साथ उनकी पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर भी हैं। बताया जा रहा है कि ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी भी जल्द ही अमेरिका जाने वाली हैं।   

Rishi Kapoor still awaiting diagnosis says Randhir Kapoor | ऋषि कपूर की बीमारी को लेकर रणधीर कपूर ने दिया बयान, कहा- कोई कैसे कह सकता है कि उनके भाई को कैंसर है

ऋषि कपूर की बीमारी को लेकर रणधीर कपूर ने दिया बयान, कहा- कोई कैसे कह सकता है कि उनके भाई को कैंसर है

मुंबई, 4 अक्टूबर: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने हाल ही अपने ट्विटर पेज से जानकारी देते हुए बताया था कि चार दशक से अधिक वक्त तक मनोरंजन उद्योग में लगातार काम में जुटे रहने के कारण ‘थकान’ हो जाती है जिसकी जांच कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कुछ इलाज कराने के लिए वह अमेरिका जा रहे हैं जिसकी वजह से वह काम से कुछ समय के लिए अवकाश ले रहे हैं।

जिसके बाद ये अटकले तेज हो  गई कि उन्हें कोई गंभीर बीमारी है। ऐसी भी खबर है कि ऋषि कपूर थर्ड स्टेज कैंसर से पीड़ित हैं। हालांकि ऋषि कपूर के परिवार वालों ने इसे सिर्फ अफवाह बताया है। 

ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'अभी ऋषि के टेस्ट होने बाकी है। हमें नहीं पता कि ऋषि को क्या तकलीफ है और वह किस प्रकार की बीमारी से पीड़ित हैं। यहां तक कि ऋषि को भी नहीं पता कि उसे क्या हुआ है। अभी ऋषि के मेडिकल टेस्ट्स होने की प्रक्रिया भी शुरु नहीं हुई है। लोग कैसे यह अंदाजा लगा रहे हैं कि उसे अडवांस स्टेज का कैंसर हो चुका है। ऋषि को शांति से सारे टेस्ट्स कराने दीजिए और उसके बाद जो भी रिज़ल्ट आएगा हम जरूर सबको इसकी जानकारी देंगे।'

बता दें कि ऋषि कपूर के साथ उनकी पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर भी हैं। बताया जा रहा है कि ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी भी जल्द ही अमेरिका जाने वाली हैं।   

Web Title: Rishi Kapoor still awaiting diagnosis says Randhir Kapoor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे