रिचा चड्डा ने कहा- 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद खत्म हो गया था उनका करियर, मेकर्स से करती थीं ये रिक्वेस्ट

By मेघना वर्मा | Published: June 24, 2019 01:28 PM2019-06-24T13:28:25+5:302019-06-24T13:28:25+5:30

अनुराग कश्यप ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को सात साल पूरे हो जाने पर डायरेक्टर ने ट्वीट करके कहा कि सात साल पहले उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई थी।

Richa Chadha say that her career was over after Gangs Of Wasseypur | रिचा चड्डा ने कहा- 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद खत्म हो गया था उनका करियर, मेकर्स से करती थीं ये रिक्वेस्ट

रिचा चड्डा ने कहा- 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद खत्म हो गया था उनका करियर, मेकर्स से करती थीं ये रिक्वेस्ट

अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की सात साल पूरे हो गए हैं। साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म में मनोज बाजपेयी की एक्टिंग हो या नवाजुद्दीन की डायलॉग डिलेवरी ये फिल्म आज भी लोगों के दिल के करीब है। वहीं फिल्म में रिचा चड्डा के रोल को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। मगर रिसेंटली एक इंटरव्यू में रिचा ने इस बात को एक्सेप्ट किया कि इस फिल्म के बाद उन्हें इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल करना पड़ा। 

2008 में फिल्म ओए लकी लकी ओए से डेब्यू करने वाली रिचा चड्डा ने मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि इस फिल्म के बाद उन्हें इंडस्ट्री में ऑन स्क्रीन स्टीरियोटाइप मां के किरदार की अपनी इमेज को तोड़ने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा। बता दें गैंग्स ऑफ वासेपुर में रिचा ने नगमा खातून का किरदार निभाया है जो सरदार खान यानी मनोज बाजपेयी की वाइफ और नवाज की मां बनी हैं। 

रिचा ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि इसी फिल्म के बाद उन्हें फिल्म मेकर्स को इस बात के लिए कंन्विन्स करना पड़ा कि उन्हें 25 साल की उम्र में ही बूढ़ी और के रूप में कास्ट ना करें। रिचा ने कहा, 'मुझे लगा था कि गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद मेरा करियर खत्म हो गया। फिल्म के रिलीज के बाद मुझे मेरी ओल्डर वुमेन की एज को तोड़ने में स्ट्रगल करना पड़ा।'

रिचा ने अपने सोशल मीडिया आकाउंट पर फिल्म के क्लिप्स शेयर किया है। रिचा ने फिल्म के सात साल होने पर लिखा, 'सात साल बीत गए। थैक्यू अनुराग कश्यप इस ऑपरचुनिटी के लिए। ये बेहद खास एक्सपीरिएंस था जीनियस लोगों के साथ काम करने और उनसे बहुत कुछ सीखने का जैसे राजीव रवी, मनोज बाजपेयी और नावज। इसी फिल्म से कई नए दोस्त भी मिले। सबके लिए धन्यवाद।'

वहीं अनुराग कश्यप ने फिल्म के सात साल पूरे हो जाने पर ट्वीट करके कहा कि सात साल पहले उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई थी। अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर कहा, 'आज से ठीक सात साल पहले मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई थी। तब से हर कोई चाहता है कि मैं बार-बार वही चीज करूं। जबकि मैं उस चाहत से दूर भागने का असफल प्रयास कर रहा हूं. खैर, उम्मीद करता हूं कि 2019 के अंत तक साढ़े साती खत्म हो जाएगी।'



 

फिल्म की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ही उस समय दस करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। इस फिल्म में झारखंड के धनबाद जिले में स्थित वासेपुर की कहानी है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दकी, पीयूष मिश्रा और रिचा चड्डा नजर आए थे। 

Web Title: Richa Chadha say that her career was over after Gangs Of Wasseypur

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे