बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव पर अब ऋचा चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 24, 2021 07:39 PM2021-01-24T19:39:51+5:302021-01-24T19:42:10+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी नई फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव पर अपनी बात रखी है।

Richa Chadha on being an outsider We get replaced at the last minute by a bigger star | बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव पर अब ऋचा चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsऋचा चड्ढा से पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स इस मुद्दे पर अपनी बात कह चुके हैं।एक्ट्रेस कंगा रनौत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही लगातार इस मुद्दे को उठा रही हैं।ऋचा चड्ढा ने कहा कि कभी-कभी बाहरी होने की वजह से हमें आखिरी समय में फिल्म से निकाल दिया जाता है।

फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' को लेकर सुर्खियों में छाईं ऋचा चड्ढा बॉलीवुड की मुखर अभिनेत्रियों में से एक हैं। हाल में उन्होंने बॉलीवुड में बाहरी कलाकारों के साथ होने वाले भेदभाव पर बड़ी बात बोली है। ऋचा ने कहा कि फिल्मों में बहुत बार सिफारिशों की वजह से आखिरी वक्त पर कलाकारों को रिप्लेस किया जाता है। 

एक इंटरव्यू में ऋचा से पूछा गया कि जब कोई कलाकार फिल्मी परिवार या पृष्ठभूमि से नहीं आता है, उसके लिए इंडस्ट्री में कितना आसान या कठिन होता है? जवाब में अभिनेत्री ने चौंकाने वाली बातें कहीं। उन्होंने कहा, ''कभी-कभी बाहरी होने की वजह से हमें आखिरी समय में किसी ऐसे व्यक्ति की वजह से रिप्लेस होना पड़ता है, जो या तो एक बड़ा सितारा है या फिर कोई ऐसा व्यक्ति है, जो सिफारिश की वजह से आया है। 

हालांकि, चीजें पहले से बेहतर हो रही हैं।'' प्रतिभा हो तो कोई रोड़ा नहीं कुछ कलाकारों का उदाहरण देते हुए अभिनेत्री ने कहा, ''राजकुमार राव या अली फजल जैसे अभिनेताओं को देखना आश्चर्यजनक है कि वह कहां हैं। मैं यह सिर्फ इसलिए नहीं कह रही हूं, क्योंकि अली मेरा पार्टनर है। जब अली फजल ने वेब सीरीज करना शुरू किया, तो लोगों ने उनसे कहा कि वह इसे न करें और अब देखो कि दुनिया उनके लिए कैसे खुली है। 

यह सच है कि अली फजल और डिंपल कपाडि़या जैसे अभिनेता हॉलीवुड की फिल्में कर रहे हैं। यह बहुत दिलकश है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस परिवार से हैं। आप जहां पहुंचना चाहते हैं, वहां पहुंचने में आपको समय लग सकता है, लेकिन अगर आप प्रतिभाशाली हैं, तो आप वहां जरूर पहुंचेंगे।''

Web Title: Richa Chadha on being an outsider We get replaced at the last minute by a bigger star

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे