‘वायरस 2062’ से अपनी अवाज का जादू चलाने के लिए तैयार हैं ऋचा चड्ढा और अली फजल, दोनों ने शेयर किया अपना अनुभव

By वैशाली कुमारी | Published: September 3, 2021 03:17 PM2021-09-03T15:17:27+5:302021-09-03T15:28:10+5:30

अली फजल और ऋचा चड्ढा ने अपनी एक नई पॉडकास्ट सीरीज तैयार की है, जिसका नाम है ‘वायरस 2062’।

Richa Chadha and Ali Fazal share their experience about podcast | ‘वायरस 2062’ से अपनी अवाज का जादू चलाने के लिए तैयार हैं ऋचा चड्ढा और अली फजल, दोनों ने शेयर किया अपना अनुभव

अली फजल और ऋचा चड्ढा

Highlightsअली फजल और ऋचा चड्ढा ने अपनी एक नई पॉडकास्ट सीरीज तैयार की है मीडिया रिर्पोट के मुताबिक ‘वायरस 2062’ एक विदेशी कहानी है

आजकल पाॅडकास्ट सीरीज का काफी चलन है। लोग पाॅडकास्ट सीरीज को खूब पंसद भी कर रहें है। वहीं कई फिल्मी सितारे भी पाॅडकास्ट सीरीज मे काम करते नजर आ रहें है। ऐसे में अली फजल और ऋचा चड्ढा ने अपनी एक नई पॉडकास्ट सीरीज तैयार की है, जिसका नाम है ‘वायरस 2062’। ये ऑडियो थ्रिलर अंतर्राष्ट्रीय ऑडियो प्लेटफॉर्म स्पॉटीफाई पर उपलब्ध है। स्पॉटीफाई पर विशेष रूप से  उपलब्ध 10 एपिसोड की श्रृंखला ‘वायरस 2062’ को भारतीय आॅडियंस के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है। सीरीज की कहानी एक रोगी के इर्दगिर्द घूमती है और इस दौरान उसकी अपने मनोचिकित्सक से जो बातें होती हैं। मीडिया रिर्पोट के मुताबिक ‘वायरस 2062’ एक विदेशी कहानी है और इसे हिंदी के श्रोताओं के लिए वहां से रूपांतरित किया गया है।

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपने इस नए अनुभव को लेकर काफी उत्साहित हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा की, “पॉडकास्ट रिकॉर्ड करना फिल्मों के लिए डबिंग करने से बहुत अलग है। ओडियंस.. को बांधे रखने के लिए आवाज के सही उतार चढ़ाव और अभ्यास की आवश्यकता होती है। इसके जरिए मुझे कहानी कहने के एक नए रूप का भी पता चला। यह मेरे लिए बेहद आनंददायक अनुभव रहा। थिएटर और फिल्म के बाद अब मैं भी ऑडियो में अपरंपरागत भूमिकाएं करने की कोशिश कर रही हूं।"

वहीं इस बारे में अभिनेता अली फजल कहते हैं, “ऑनस्क्रीन से ऑडियो में बदलाव करना निश्चित रूप से मजेदार अनुभव रहा है। यह एकदम नया है। एक अभिनेता के रूप में मैं हमेशा अपनी रचनात्मक क्षमताओं का विस्तार करने के तरीकों की तलाश में रहता हूं और पॉडकास्ट के लिए काम करने से मुझे यही खुशी हासिल हुई है।” 

बतादें कि स्पॉटीफाई ने हाल में ‘भास्कर बोस’,‘और हॉरर टाइम’,‘आई हियर यू’,‘डर का राज’से लेकर ‘डॉ. फ़ोबिया’जैसी कई दिलचस्प ऑडियो थ्रिलर सीरीज आॅडियंस के लिए परोसी हैं।

Web Title: Richa Chadha and Ali Fazal share their experience about podcast

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे