अली फजल पर भड़के फैंस कर रहे 'मिर्जापुर-2' को बायकॉट करने की मांग, कहा- देश से बढ़कर कुछ नहीं

By अमित कुमार | Published: August 26, 2020 11:35 AM2020-08-26T11:35:02+5:302020-08-26T11:35:02+5:30

लंबे अर्से से मिर्जापुर-2 का इंतजार कर रहे फैंस सोशल मीडिया पर सीरीज को वॉयकोट करने की मांग कर रहे हैं। फैंस के बीच सीरीज के लीड एक्टर अली फजल को लेकर नाराजगी है।

Reason of Ali Fazal Twitterati trend Boycott Mirzapur 2 said Desh se badhkar kuch nahi | अली फजल पर भड़के फैंस कर रहे 'मिर्जापुर-2' को बायकॉट करने की मांग, कहा- देश से बढ़कर कुछ नहीं

सोशल मीडिया पर #BoycottMirzapur2 कर रहा ट्रेंड। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsमिर्जापुर-2 सीरीज का इंतजार कर रहे फैंस अचानक इसे बॉयकोट करने की मांग कर रहे हैं। CAA प्रोटेस्ट के समय अली फजल ने मिर्जापुर का एक डायलॉग तंज के तौर पर ट्वीट किया था। लोग लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अमेजन प्राइम की मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर-2 को 23 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। हाल ही में इसकी घोषणा की गई है। मिर्जापुर के पहले पार्ट ने फैंस के बीच अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी थी। यही वजह है कि इसके दूसरे भाग को लेकर फैंस काफी एक्साइडेट हैं। लंबे समय से फैंस इस वेब सीरीज का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार इस सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। 

मिर्जापुर-2 सीरीज का इंतजार कर रहे फैंस अचानक इसे बॉयकोट करने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, इसकी वजह सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर अली फजल हैं।  अली फजल का एक पुराना ट्वीट एक बार फिर वायरल हो रहा है। फैंस को अली का यह ट्वीट पसंद नहीं आया। एक्टर ने CAA प्रोटेस्ट के दौरान ये ट्वीट किया था जिसे लेकर लोगों के बीच नाराजगी है। 

अली फजल को CAA प्रोटेस्ट पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा

CAA प्रोटेस्ट के समय अली फजल ने मिर्जापुर का एक डायलॉग तंज के तौर पर ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि, 'शुरू मजबूरी में किए थे, अब मजा आ रहा है।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'याद रखें- अगला कदम ये साबित करना नहीं कि ये एक शांतिपूर्ण आंदोलन था बल्कि इसकी जांच करना और असली घुसपैठियों से पर्दा उठाना जो बाहर से इस आंदोलन में घुसे और हिंसा की।'

सोशल मीडिया पर #BoycottMirzapur2 कर रहा ट्रेंड

अली फजल के इस एक ट्वीट के कारण फैंस अब मिर्जापुर-2 को बॉयकोट करने की बात कर रहे हैं। ट्विटर पर #BoycottMirzapur2 ट्रेंड कर रहा है। लोग लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

 

Web Title: Reason of Ali Fazal Twitterati trend Boycott Mirzapur 2 said Desh se badhkar kuch nahi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे