रवीना टंडन ने बलात्कार की घटनाओं पर जताई चिंता, कहा- इन पर अंकुश लगाने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति और फास्ट ट्रैक अदालतें जरूरी

By भाषा | Published: December 10, 2019 08:32 PM2019-12-10T20:32:21+5:302019-12-10T20:32:21+5:30

रवीना टंडन ने कहा- दिसंबर 2012 में दिल्ली में निर्भया सामूहिक बलात्कार का वीभत्स मामला सामने आने के बाद से वह दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार संवाद कर रही हैं।

Raveena Tandon said - Political will, fast track courts necessary to curb rapes | रवीना टंडन ने बलात्कार की घटनाओं पर जताई चिंता, कहा- इन पर अंकुश लगाने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति और फास्ट ट्रैक अदालतें जरूरी

रवीना टंडन ने बलात्कार की घटनाओं पर जताई चिंता, कहा- इन पर अंकुश लगाने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति और फास्ट ट्रैक अदालतें जरूरी

मशहूर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने मंगलवार को कहा कि देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश के लिये राजनीतिक इच्छाशक्ति के साथ फास्ट ट्रैक अदालतों की स्थापना जरूरी है।

बलात्कार की घटनाओं को लेकर किये गये सवाल पर टंडन ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं समझती हूं कि (बलात्कार की घटनाओं पर अंकुश के लिये) राजनीतिक इच्छाशक्ति होनी चाहिये और फास्ट ट्रैक अदालतों की योजना को बहुत जल्द अमली जामा पहना दिया जाना चाहिये।"

उन्होंने कहा कि दिसंबर 2012 में दिल्ली में निर्भया सामूहिक बलात्कार का वीभत्स मामला सामने आने के बाद से वह दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार संवाद कर रही हैं। टंडन, मेक-अप कलाकारों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने इंदौर आयी थीं।

Web Title: Raveena Tandon said - Political will, fast track courts necessary to curb rapes

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे