राम गोपाल वर्मा से झगड़कर 'शूल' का हिस्सा बनी थीं रवीना टंडन, इस वजह से फिल्म में नहीं लेना चाहते थे रामू

By अनिल शर्मा | Published: December 29, 2021 11:52 AM2021-12-29T11:52:12+5:302021-12-29T12:53:38+5:30

शूल में मनोज बाजपेयी और रवीना टंडन थीं। फिल्म में रवीना ने एक निम्न मध्यम वर्ग की बिहारी गृहिणी की भूमिका निभाई थी।

raveena tandon receal she became a part of shool after quarreling with ram gopal varma | राम गोपाल वर्मा से झगड़कर 'शूल' का हिस्सा बनी थीं रवीना टंडन, इस वजह से फिल्म में नहीं लेना चाहते थे रामू

राम गोपाल वर्मा से झगड़कर 'शूल' का हिस्सा बनी थीं रवीना टंडन, इस वजह से फिल्म में नहीं लेना चाहते थे रामू

Highlightsनेटफ्लिक्स के एक्टर्स राउंडटेबल 2021 के दौरान रवीना ने खुलासा किया कि राम गोपाल वर्मा शूल में नहीं लेना चाहते थेरवीना ने कहा कि फिल्म के निर्देशक ईश्वर निवास बिल्कुल आश्वस्त थे। लेकिन रामू बिल्कुल भी आश्वस्त नहीं थे

मुंबईः रवीना टंडन ने खुलासा किया है कि शूल फिल्म का हिस्सा बनने के लिए निर्माता राम गोपाल वर्मा से झगड़ा करना पड़ा था। रवीना की मानें तो राम गोपाल को इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि वह शूल की मंजरी बन सकती हैं।

नेटफ्लिक्स के एक्टर्स राउंडटेबल 2021 के दौरान कहा, शूल के लिए, मुझे लड़ाई करनी पड़ी थी। फिल्म के निर्देशक ई निवास (ईश्वर निवास) बिल्कुल आश्वस्त थे। लेकिन राम गोपाल बिल्कुल भी आश्वस्त नहीं थे। अभिनेत्री ने कहा, शूल में मनोज बाजपेयी और मैं थी। मैंने फिल्म में नारंगी सिंदूर लगाए एक निम्न मध्यम वर्ग की बिहारी गृहिणी की भूमिका की थी। रामू निर्माता थे। और वह बिल्कुल आश्वस्त नहीं थे। उन्होंने कहा, 'नहीं यार रवीना। मैं अपनी आँखें बंद करता हूं तो तुमको केवल 'अँखियों से गोली मारे' करते हुए देखता हूँ। वह मुझे मंजरी के रूप में नहीं देख सकते थे

रवीना ने आगे बताया कि रामू को आश्वस्त करने के लिए मैंने उनसे एक शॉट देने का अनुरोध किया। ईश्वर निवास को भी यकीन हो गया कि यह मेरी मंजरी यही है। उन्होंने कहा- कट टू, हम शूटिंग कर रहे हैं। हमने फिल्म की शूटिंग से पहले सारी पब्लिसिटी शूट कर ली। लेकिन रामू का एक्सप्रेशन ऐसा था जैसे वह मुझे फिल्म में लेना ही नहीं चाहता है। 

रवीना ने कहा कि रामू के ना चाहते हुए भी  शूटिंग के लिए गई  और अपना काम जारी रखा। इसके 5-7 मिनट बाद अचानक मैंने रामू को कहते हुए सुना, 'हे भगवान! रवीना, वह तुम थी? दरअसल जब रवीना मंजरी के मेकअप में थीं तो रामू भी उन्हें पहचान नहीं पाए थे। इसके बाद रवीना फिल्म का हिस्सा बनीं और फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया। 

Web Title: raveena tandon receal she became a part of shool after quarreling with ram gopal varma

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे