रवीना टंडन, भारती सिंह और फराह खान को गिरफ्तार करने की मांग, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

By भाषा | Published: February 18, 2020 05:48 PM2020-02-18T17:48:15+5:302020-02-18T17:48:15+5:30

स्थानीय एनजीओ के प्रमुख शिंदे ने पिछले साल बीड शहर के शिवाजी नगर पुलिस थाने में तीनों फिल्मी हस्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत शिकायत दर्ज कराई थी।

Raveena Tandon Farah Khan and Bharti Singh Man seeks arrest for hurting religious sentiments | रवीना टंडन, भारती सिंह और फराह खान को गिरफ्तार करने की मांग, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

रवीना टंडन, भारती सिंह और फराह खान।

Highlights शिकायतकर्ता आशीष शिंदे ने अपनी मांग को लेकर मंगलवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को अर्जी दी। 

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, फिल्म निर्देशक फराह खान और हास्य कलाकार भारती सिंह के खिलाफ पिछले साल कथित रूप से ईसाइयों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिये शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति ने महाराष्ट्र पुलिस को पत्र लिखकर तीनों को गिरफ्तार करने की मांग की है। शिकायतकर्ता आशीष शिंदे ने अपनी मांग को लेकर मंगलवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को अर्जी दी। 

स्थानीय एनजीओ के प्रमुख शिंदे ने पिछले साल बीड शहर के शिवाजी नगर पुलिस थाने में तीनों फिल्मी हस्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि टंडन और अन्य ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रसारित हुए प्रशनोत्तरी कार्यक्रम ''बैकबैंचर्स'' में आक्रामक अंदाज में बाइबिल संबंधी भाव ''हल्लेलुजाह'' प्रकट किया था। 

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बाद में मामला मुंबई में मलाड थाने में भेज दिया गया, जिसके अंतर्गत आरोपी रहते हैं। डीजीपी को लिखी अपनी अर्जी में शिंदे ने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

उन्होंने लिखा, ''बीड के पुलिस अधीक्षक को सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दें।'' शिंदे ने ''पीटीआई-भाषा'' से कहा, ''यह मामला कहां तक पहुंचा इस बारे बीड के एसी कार्यालय और शिवाजी नगर पुलिस थाने ने कोई जानकारी नहीं दी। इसलिये, मैंने और ईसाई समुदाय के लोगों ने डीजीपी को अर्जी दी है।'' 

Web Title: Raveena Tandon Farah Khan and Bharti Singh Man seeks arrest for hurting religious sentiments

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे